गांव में अशांति फैलाने वाला चंदू साहू गिरफ्तार, छुरिया पुलिस की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
राजनांदगांव। थाना छुरिया पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहे एक असामाजिक तत्व के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चंद्रशेखर उर्फ चंदू साहू पिता रामकिशन साहू (उम्र 37 वर्ष), निवासी झाला टोला के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार ग्राम झाला टोला से सूचना मिली कि चंदू साहू मोहल्लेवासियों से विवाद कर गाली-गलौज कर रहा है। सूचना पर तुरंत छुरिया थाना स्टाफ मौके पर पहुँचा। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, परंतु वह और अधिक उग्र होकर मारपीट पर उतारू हो गया। स्थिति गंभीर होती देख पुलिस ने उसे धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया।
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरोपी के खिलाफ आगे धारा 170/126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत भी कार्रवाई की गई और उसे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, छुरिया के न्यायालय में पेश किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छुरिया पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है।

