पदुमतरा में 7 दिवसीय रामलीला महोत्सव का पूजा आरती कर हुआ शुभारंभ

शेयर करें...

राजनांदगांव। विकासखंड के ग्राम पदुमतरा में श्री सत्य सांई राम लीला मंडली बेलौदी बालोद के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा 17 नवंबर से 23 नवंबर तक रात्रि 8 से 10.30 तक 7 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ललिता साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप पूर्व सरपंच मोहन साहू, दुर्गा साहू, उमेंद्र साहू, उत्तम साहू, खेलन साहू, अनिता गंधर्व, कुमारी साहू, दया बाई साहू, हरिकिशन सेन, रिखी राम साहू, दिनु साहू, पवन महोबिया, राकेश गौतम सहित अन्य उपस्थित अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंगल आरती-पूजा करके श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ओमप्रकाश साहू ने कहा कि हमारे लिए गौरव का छण है कि हमे 7 दिवस तक रामलीला सुनने व देखने का अवसर मिलेगा। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय है। रामलीला मंचन के जरिये इसको समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जाता है, जिससे लोगों को प्रेरणा मिले। श्रीराम लीला के माध्यम से हमे प्रभु श्रीराम के जीवन के माध्यम से जीने की कला को सीखने का अवसर मिलता है। सार्वजनिक जीवन मे हमे कैसे रहना है। सभी रिश्तों को कैसे निभाना है, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवनी से सीखने को मिलता है। लीला प्रारंभ दिवस में ही जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व आसपास के ग्रामीणजन शामिल हुए।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *