डीजीपी : किसकी खुलेगी किस्मत ?

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

भोपाल.

प्रदेश का पुलिस प्रमुख कौन होगा इसका फैसला शीघ्र होने वाला है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनने की दौड़ में शामिल अखिल भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी दिल्ली में अपने माध्यमों से सँपर्क बनाए हुए हैं. किसका सँपर्क काम आता है यह माहांत तक पता चल जाएगा.

दरअसल, वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना अपनी कामयाब पारी को 30 नवंबर को विराम देंगे. इस दिन वह सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

सक्सेना प्रदेश के 46वें डीजीपी बने थे. उन्होंने वीके जौहरी से यह जिम्मेदारी अपने कँधों पर ली थी.

जौहरी वर्ष 2020 के 6 मार्च को डीजीपी की कुर्सी पर बैठे थे. 45 वें डीजीपी का कार्यकाल 4 मार्च 2022 तक रहा जब जौहरी की जगह इस पोष्ट पर सक्सेना आए.

कौन होगा 47वां डीजीपी . . ?

प्रदेश को अब 47 वां डीजीपी मिलने वाला है. इस पद पर कौन बैठेगा यह भले ही अभी भविष्य की गर्त में है लेकिन आईपीएस अरविंद कुमार व अजय शर्मा का भविष्य उज्जवल बताया जाता है.

आईपीएस कुमार 88 व शर्मा 89 बैच के अफसर बताए जाते हैं. आईपीएस शर्मा के पास फिलहाल ईओडब्यू का प्रभार बताया जाता है.

दोनों अधिकारियों को मिलाकर कुलजमा उन 9 अफसरों के नाम दिल्ली भेज दिए गए हैं जिन्होंने 30 साल की सेवा पूरी कर ली है. अब इन्हीं में से सूची सँक्षिप्त कर तीन नाम निकाले जाएँगे जिनमें से नए डीजीपी का चयन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *