चिखली में बना मानिकपुरी समाज के लिए सामुदायिक भवन, महापौर ने किया लोकार्पण

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा विभिन्न समाजो के लिये सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया। इसी कडी में वार्ड नं. 6 चिखली दीनदयाल नगर में महापौर निधि अंतर्गत 5 लाख रूपये की लागत से मानिकपुरी समाज के लिये निर्मित भवन का आज आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, युवा नेता व पार्षद प्रतिनिधि आसिफ अली, समाज के न्यायधीश मंहत अमर दास मोगरे, महंत भीखम दास, संरक्षण अंजोर दास, जिला संयोजक ज्ञान दास, शहर ईकाइ के अध्यक्ष पूरन दास मानिकपुरी सहित सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया।
लोकार्पण अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा एवं अन्य मद से विभिन्न समाजो के लिये समाजिक भवन का निर्माण नगर निगम द्वारा किया गया। मानिकपुरी समाज की मांग पर महापौर निधि से उनके समाज के लिये भी चिखली में भवन का निर्माण हुआ, जिसका आज लोकापर्मण किया जा रहा है। भवन बनने से अब विभिन्न आयोजन समाज के द्वारा स्वयं के भवन में किया जावेगा। उन्होंने कहा कि मानिकपुरी समाज भी अन्य समाज की तरह उन्नति की ओर अग्रसर है। समाज के निम्न वर्ग के लोगों की चिंता होनी चाहिये, तभी समाज आगे बढेगा। समाज के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना सहित भवन के लिये पुनः बधाई देती हूॅ।
लोकार्पण के पूर्व महापौर का मानिकपुरी समाज के दिशा मानिकपुरी, अमृता मानिकपुरी, रामकुवर बाई, धरेश्वर दास, ओमन दास, मनीष दास, राजेश दास, अमोद दास, मेवा दास, शंकर दास बघेल, अंकालू दास, सागर दास, पोषण दास ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात महापौर ने विधिवत भवन का लोकार्पण किया। समाज के पदाधिकारियों ने महापौर का भवन निर्माण के लिये आभार व्यक्त कर, इसी प्रकार समाज को सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर उप अभियंता अनिमेष चंद्राकर सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *