मड़ई मेला में आम लोगों को डरा-धमका रहे बदमाश पर कार्यवाही

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में गांवों में होने वाले मंडई मेला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत दिनांक 15.11.2024 को चौकी चिखली क्षेत्र के ग्राम कांकेतरा के मड़ई में चाकू लहरा कर लोगों में भय उत्पन्न कर रहे खोमेश मोटघरे पिता चितेन्द्र मोटघरे, उम्र 24 साल, साकिन-ग्राम बरगाही, ओपी-सुकुलदैहान, थाना-लालबाग को तत्काल पकड़कर आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इसी प्रकार ग्राम कांकेतरा मंडई मेला में शांति भंग करने के उद्देश्य से शराब पीकर मड़ई में आये आम लोगों को गाली-गलौच कर रहे संज्ञेय अपराध की प्रबल आशंका पर अनावेदकगण धनेश्वर उर्फ राजा साहू पिता नोहर साहू, उम्र-24 साल, साकिन-लखोली, जैतखाम चौक, वार्ड नंबर-34, थाना कोतवाली, चुरामन सिन्हा पिता दीक्षित सिन्हा, उम्र-23 साल, साकिन-ग्राम कांकेतरा, पुलिस चौकी चिखली एवं शराब पीकर अपनी पत्नि से वाद विवाद कर मोहल्ले में अशांति फैलाने वाले अनावेदक दिनेश वर्मा पिता स्व. जैनलाल वर्मा, उम्र-36 साल, साकिन-बजरंगपुर नवागांव, वार्ड नंबर-01, ओपी चिखली के विरूद्ध धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर मान. न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, प्रधान आरक्षक सुनील कुमार वर्मा, कृष्ण यादव, समारू राम सर्पा, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक सुरज चंद्राकर, मनोज जैन, सुनील बैरागी, मिर्जा असलम बेग, देवेन्द्र ब्रम्हणकर एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *