शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये ग्रामवासी : कलेक्टर

शेयर करें...

राजनांदगांव। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं का समाधान करने तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मोहारा में किया गया। शिविर में कलेक्टर संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत भरत वर्मा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया गया। शिविर में मछली पालन विभाग के हितग्राहियों को आईस बाक्स, मछली जाल, कृषि विभाग के हितग्राहियों को मक्का बीज, बैटरी स्प्रेयर, उद्यानिकी विभाग के हितग्राहियों को सब्जी बीज वितरण किया गया। इसी तरह श्रम विभाग द्वारा 35 श्रमिकों को श्रमिक कार्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड वितरण सहित अन्य विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन्न और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई किया गया।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि ऐसी समस्याएं जिनका जिला स्तर पर समाधान हो सकता है उन समस्याओं का निराकरण आज इस जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की कई ऐसी योजनाएं संचालित है जो पात्रता होते हुए भी नागरिक नहीं लाभ ले पाते हैं। इसके लिए शासन-प्रशासन इस तरह के शिविर आयोजित कर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी देते है, ताकि लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने सभी को इसका अवलोकन कर लाभ लेने कहा। अवलोकन के बाद ही पता चलता है कि किन-किन योजनाओं के लिए पात्र हैं, यह बहुत अच्छा अवसर है इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने कहा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहेगा तो गांव स्वस्थ होगा। उन्होंने कहा कि गांव को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी गांव वालों की होती है। घर और दुकान के कचरे को बाहर नहीं फेकने कहा। स्वच्छता दीदीयों को गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग देने कहा। इसके साथ ही निर्धारित शुल्क को समय में देने कहा।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि शासन की धान खरीदी बहुत बड़ी योजना है। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को धान खरीदी प्रारंभ हो गई है। धान खरीदी केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने किसानों को वास्तविक उपज को ही धान उपार्जन केन्द्रों में विक्रय करने कहा। ऋण पुस्तिका को किसी भी अन्य व्यक्ति एवं कोचियों को नहीं देने कहा। जिससे उनके धान को कोई अन्य व्यक्ति विक्रय नहीं कर सके। शासन की राशि बचने से गांव की जरूरतमंद लोगों को शासकीय योजनाओं के माध्यम से बहुत अच्छा लाभ मिल सकेगा। उन्होंने किसानों को जागरूक होने कहा। उन्होंने ग्रामीणों को ग्रामसभा को मजबूत करने कहा। ग्रामसभा में पात्र व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके यह सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने सभी को स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गर्भवती, शिशुवती, किशोरी बालिकाओं, महिलाओं को हिमोग्लोबिन और सिकलसेल का परीक्षण कराने कहा। उन्होंने किशोरी बालिकाओं को अच्छा पौष्टिक आहार लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि भू-जल स्तर में कमी आई है ज्यादा मात्रा में भू-जल का दोहन किया जा रहा है। उन्होंने बारिश का जल संरक्षण के लिए नाला बंधान, तालाब निर्माण जैसे छोटे-छोटे स्ट्रक्चर का निर्माण करने कहा, जिससे भू-जल स्तर को बढ़ाया जा सके। पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने कहा। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए योजनाओं के तहत कार्य किए जाते हैं उसका सही तरीके से उपयोग करने कहा।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से एक छत के नीचे में सभी विभागों के अधिकारी समस्या के निदान के लिए यहां उपस्थित है। सरकार की मंशा है कि हम आपके दुआर और घर में पहुंचर शासन की सभी जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दें। योजना का लाभ कैसे अंतिम व्यक्ति को मिले इस उद्देश्य को लेकर सरकार के माध्यम से जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां कई हितग्राही एवं ग्रामीण अपनी-अपनी समस्या को लेकर उपस्थित है, जिसका निराकरण किया जाएगा। जिला स्तरीय अधिकारियों ने शासन की योजनाओं की जानकारी दी है। योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण लोग इसका लाभ नहीं ले पाते हैं। इस शिविर के माध्यम से योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। हम अपने समाज और परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं को पात्रतानुसार लेने कहा। उन्होंने ग्रामसभाएं नियमित करने कहा। ग्रामसभा के माध्यम से गरीब, वास्तविक और जरूरतमंद को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सूचीबद्ध करने कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से पात्र हितग्राही को इसका लाभ मिल सके इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के माध्यम से महतारी वंदन योजना से महिलाओं को 1 हजार रूपए प्रतिमाह मिल रहा है। इसका उपयोग अपने स्वास्थ्य, पोषण, बच्चों में बचाकर खर्च करने कहा। उन्होंने कहा कि राज्य शासन प्रति एकड़ 21 कि्ंवटल धान 3100 रूपए में प्रति कि्ंवटल के हिसाब से धान खरीद रही है। उन्होंने कहा कि धरती से लगातार पानी निकाल रहे लेकिन बचा नहीं रहे हैं। बारिश का पानी बचाएंगे तो आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचा सकते हैं। इसके लिए धान की जगह गेंहू, चना, दलहन, तिलहन, मक्का, सोयाबीन जैसी कम पानी उपयोग वाली फसल को लेने कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार स्वच्छता के लिए आव्हान कर रहे हैं। स्वच्छ भारत के तहत गांवों को स्वच्छ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता दीदीयों का सम्मान करना चाहिए। स्वच्छता दीदीयों के लिए निर्धारित किए गए शुल्क को समय पर देने कहा। शिविर में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नरेन्द्र वर्मा, जनपद सदस्य भारती खुटेल, जनपद सदस्य कचक सार, मोहारा सरपंच दीपक पालिटा, मुढिया सरपंच दिनेश वर्मा, दिनेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *