पत्रकारों की समस्याओं पर देहरादून सम्मेलन में होगा विचार विमर्श

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

रायपुर.

इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) का राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तराखंड में होने जा रहा है. इसमें पत्रकारों के समझ आने वाली समस्याओं सहित पत्रकार हित पर विचार विमर्श किया जाएगी.

इस सम्मेलन में शामिल होने छत्तीसगढ़ का भी प्रतिनिधिमंडल रवाना हुआ है. प्रांतीय अध्यक्ष पीसी रथ व महासचिव वीरेंद्र शर्मा के साथ ही सुधीर तँबोली आजाद छत्तीसगढ़ से शामिल होंगे.

कब और कहाँ है . . ?

आईजेयू की उत्तराखंड इकाई द्वारा अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. देहरादून स्थित पर्ल एवेन्यू नामक होटल में आयोजन रखा गया है.

अधिवेशन 14 व 15 नवंबर को होना है. इसकी तैयारियाँ उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष उमा शँकर प्रवीण मेहता, महामंत्री गिरीश पंत व राष्ट्रीय सचिव जय सिंह रावत की देखरेख में की गई है.

यह अधिवेशन आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी का मार्गदर्शन प्राप्त करेगा. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन सिन्हा व अमरदेव पल्ली, राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू भी उपस्थित पत्रकारों को राय देंगे.

कैसे काम करता है सँगठन . . ?

अधिवेशन में शामिल होने गए प्रतिनिधियों से “नेशन अलर्ट” ने बातचीत की. इस दौरान राज्य इकाई के अध्यक्ष पीसी रथ ने सँगठन की कार्यशैली सहित सँरचना पर प्रकाश डाला.

उन्होंने बताया कि यह देश के कुलजमा 23 राज्यों में फैला सँगठन है. यह ट्रेड यूनियन की तर्ज पर काम करता है जहाँ अध्यक्ष से ज्यादा अधिकार महासचिव अथवा महामंत्री के होते हैं.

देहरादून में होने वाला अधिवेशन दरअसल, एक्जीक्यूटिव मेंबर मीटिंग है. इसी बैठक में देशभर में सँगठन से जुडे़ पत्रकारों की समस्याओं सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी.

इसी तरह की पिछली बैठक पँचकूला (चँडीगढ़) में हुई थी. उसी बैठक में अगला सम्मेलन देहरादून में फलां फलां तारीखों को होगा यह तय हुआ था. एक्जीक्यूटिव मेंबर का कार्यकाल चार साल का होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *