भाजपा सरकार की कोशिश किसानों के घर हो रोज दिवाली : प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी

शेयर करें...

राजनांदगांव। जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी ने अपने एक जारी बयान में राज्य की भाजपा सरकार और केंद्र की भाजपा नीत राजक सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों के घर रोज दिवाली मने इस प्रयास में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल का एक मुस्त भुगतान होने से किसान कोई बड़ी काम कर सकते है, जैसे ट्रैक्टर खरीदना, जमीन लेना, खेती को बढ़ाना, बच्चों के शादी-विवाह उन्हें उच्च शिक्षा दिलाना आदि शामिल है।
श्रीमती भंडारी ने आगे कहा कि इस साल ऊपर वाले ने भी साथ दिया है, जिससे खेतों में विपुल उत्पादन के आसार दिखाई दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि साक्षात मां लक्ष्मी ने अपने आंचल फैला रखे हैं। यह नजारा देखकर किसानों और खेतिहर मजदूर भारी प्रसन्नता व्याप्त है। अच्छी फसल को देखते हुए अच्छे व्यापार की उम्मीद व्यापारियों को भी दिखाई दे रही है। इसलिए उन्हें भी खुशी लग रही है। आगामी 14 नवंबर से प्रदेश में समर्थन दर पर धान खरीदी की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था शासन-प्रशासन द्वारा की जा रही है, जिससे किसानों में प्रसन्नता व्याप्त है। किसान भाई-बहन और खेतीहर मजदूर धान कटाई मिंजाई में युद्ध स्तर पर भिड़े हुए हैं। उन्हें अवगत करा दिया गया है कि 14 नवंबर से समर्थन दर पर सोसाइटियों में धान खरीदी जो होगी, उसकी राशि 3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के खातों में अविलंब भेजी जाएगी। इससे उन्हें घर खर्च चलाने, कर्ज छुटने तथा कोई स्थाई बेशकीमती चीज खरीदने में सहूलियत होगी। साथ ही उन्नत कृषि का दायरा बढ़ा सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को बहुत महत्व दिया था और अन्नदाता की हमेशा दुख-सुख में भारतीय जनता पार्टी हमेशा खड़ी रहती है, अपने वादा को पूरा करते हुए एक मुस्त राशि अन्नदाता किसानों को खाता में 14 नवंबर से धान खरीदी की राशि डाला जाएगा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *