मठ मंदिर, संस्कृति, हिन्दू समाज और गौ-माता की रक्षा के लिए मनेरी में हुआ विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल का गठन

शेयर करें...

राजनांदगांव। हिंदुओं के संरक्षण के उद्देश्य से कार्यरत एकमात्र संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल अपने विस्तार को तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है।
हिंदू समाज को सशक्त बनने एवं युवा पीढ़ी में सेवा सुरक्षा संस्कार का संस्कार जगाने के उद्द्ेश्य से बजरंग दल के पदाधिकारी ग्राम-ग्राम तक पहुंच समिति निर्माण कर रहे है, जिसमे ग्राम मनेरी में विहिप, बजरंग दल ने ग्राम समिति की घोषित की, जिसमें बजरंग दल खंड संयोजक युवराज साहू, सह संयोजक पुरंजय चंद्र साहू, गौ-रक्षा प्रमुख प्रतीक साहू, बलोउपासना (अखाड़ा) प्रमुख डोगेन्द्र साहू, सुरक्षा प्रमुख टूमेश साहू, चुम्मन मंडावी, विद्यार्थी प्रमुख ईश्वर डहरे, छवि साहू, साप्ताहिक मिलन प्रमुख प्रकाश, नागेश चुने गए। उक्त स्थान पर विहिप पधाधिकारी प्रांत सहमंत्री नंदूराम साहू, विभाग मंत्री अरुण गुप्ता, बजरंग दल जिला संयोजक सुनीन सेन, जागेश्वर यादव जनपद सदस्य, भाजपा नेता जनक साहू, टोवा राम साहू ग्राम सियान सहित हिन्दू जन गिरवार साहू, यशवंत साहू, गोल्ड़ी साहू, गोविंद साहू, लुकेंद, छबील, सुरेश कोठारी, बोधन साहू, ताराचंद साहू, लोकेश निषाद, हरीश कुमार साहू, राजकुमार निषाद, रोहन साहू, किशन लाल एवं भारी संख्या में हिन्दूजन की उपस्थिति रही।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *