षोडशोपचार पूजन के बाद वितरित हुई प्रसादी
नेशन अलर्ट/9770656789
रायपुर.
अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति द्वारा आँवला नवमीं पर्व धूमधाम से मनाया गया. षोडशोपचार पूजन पश्चात भोजन प्रसादी का वितरण किया गया.
संगठन के सदस्यों के द्वारा आँवला वृक्ष के समीप भोजन प्रसादी पकाई गई थी. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने आँवला नवमीं के महत्व पर इस अवसर पर प्रकाश डाला गया.
उपस्थित लोगों को तिवारी ने बताया कि इस नवमीं को कुष्मांडा नवमीं के सहित जगधात्री पूजा के नाम से भी जाना जाता है. इस पर भी प्रकाश डाला गया.
शास्त्रों में बताया गया है कि आँवला नवमीं के दिन किया गया पुण्य कार्य कभी खत्म नहीं होता है. इस दिन जो भी शुभ कार्य जैसे दान, पूजा – अर्चना, भक्ति, सेवा आदि की जाती है उसका पुण्य कई जन्म तक मिलता है.
अर्थात इस दिन किए गए शुभ कार्यों का फल अक्षय होता है इसलिए इस तिथि को अक्षय नवमीं के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन ही द्वापर युग का आरँभ हुआ था.
इसी दिन से भगवान कृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं को त्याग किया था. वह मथुरा चले गए थे. आँवला भगवान विष्णु का अत्यंत प्रिय फल है. आँवले के वृक्ष में सभी देवी देवता निवास भी करते हैं. इसलिए इस वृक्ष की पूजा अर्चना की जाती है.
इस अवसर पर डॉक्टर एसके शर्मा, सत्यम शुक्ला, डॉक्टर मल्लिका मिश्रा, श्रीमती भारती दुबे, श्रीमती लता पांडेय, श्रीमती श्वेता मिश्रा, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती राखी व्यास, श्रीमती मनोरमा शर्मा, श्रीमती लक्की दुबे, सुधीर तिवारी, अनिल दुबे, पीहू शर्मा, श्रीमती सुहासिनी पिंगले, श्रीमती रेखा शर्मा, मंजू, विजेता, ज्योति, ममता, लिपिका, सुशीला, सोमा आदि उपस्थित थे.