मेडिकल कॉंलेज की व्यवस्था सुधारने डॉ. रमन को जगाएगी कांग्रेस

शेयर करें...

राजनांदगांव। अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबंद्ध चिकित्सालय में विगत दिनों 20 डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे की खबर के बाद मचे बवाले व मरीजों को हो रही परेशानियों को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा द्वारा विगत दिनों पत्रकारवार्ता लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डा. रमन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलकर व्यवस्था सुधारने की बात कही थी, जिसको लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार, 8 नवंबर को जिला अस्पताल अधीक्षक अतुल मनोहरराव देशांकर को ज्ञापन सौंपकर जल्द निराकरण करने व कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है।
सौंपे ज्ञापन के संबंध में जानकारी देते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि शासकीय जिला चिकित्सालय के 20 डॉक्टरों के इस्तीफे, सिटी स्कैन मशीन, एमआईआर मशीन, एक्स-रे मशीन व हॉस्पिटल में चल रही गतिविधियों को लेकर ज्ञापन सौंपकर उचित निराकरण कर जानकारी मांगी है। श्री छाबड़ा ने आगे बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों से बैठक कर उनकी मांगों को समजस्य बनाकर मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने तथा सिटी स्कैन मशीन में कांग्रेस सरकार के समय दी गई मशीन खरीदी की राशि में वर्तमान में हुई मूल्य वृद्धि के कारण सिटी स्कैन मशीन की खरीदी में अतिरिक्त होने वाले व्यय एवं हास्पिटल में एमआईआर मशीन, एक्स-रे मशीन एवं अन्य अस्पताल में कमियों की पूर्ति को व्यवस्थित करने कहा है, यदि 48 घंटे के भीतर डॉक्टरों की व्यवस्था नहीं सुधरती है तो उस स्थिति में पत्रकारवार्ता में स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह के पुतला दहन के लिए हमारे द्वारा 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक डा. रमन सिंह को लगातार कांग्रेस जगाते रहेगी, स्वेच्छानुदान का दुरूपयोग डा. रमन सिंह अपने भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं को देकर कर रहे हैं, आम नागरिकों के लिए स्वेच्छानुदान कम और भाजपाइयों के लिए ज्यादा की है। इसी तरह सिटी स्कैन मशीन के लिए कांग्रेस सरकार के समय दी गई राशि के बाद मशीन के मूल्यों में वृद्धि होने के कारण अतिरिक्त राशि को चाहे तो डा. रमन सिंह अपने स्वेच्छानुदान से या सरकार से तत्काल उपलब्ध करावा सकते है, किन्तु प्रावइेट सिटी स्कैन अस्पताल के लोगों से भाजपा का सांठ-गांठ होगा, इसलिए उनको लाभ दिलाने के लिए डा. रमन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और जनता की जेब से पैसा खर्च हो रहा है। विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री को पद से हटाने और स्वयं डा. रमन सिंह मुख्यमंत्री बनने की लालसा में जनता के समस्या को ध्यान नहीं दे रहे हैं डा. रमन सिंह के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के छत्तीसगढ़ प्रदेश के बाहर के निकट के लोग फिर से छत्तीसगढ़ में आकर सक्रिय हो रहे हैं। ये भाजपा के आपसी गुटबाजी से जनता का अहित हो रहा जो कि गलत है यह हमारा आरोप है।
सौंपे ज्ञापन में श्री छाबड़ा ने अधीक्षक से जानकारी लिखित पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि क्या आज की स्थिति में डॉक्टर वापस अपने कार्य पर लौट आएं है। सिटी स्कैन मशीन के खरीदी में होने वाले अतिरिक्त कितनी राशि की जरूरत है तथा एमआरआई मशीन तथा एक्सरे मशीन के लिए आपके अस्पताल में क्या व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा करने हेतु कार्यवाही की गई है या की जा रही है। इस लिखित पत्र का जवाब नहीं आने की स्थिति में यह समझा जाएगा कि डॉक्टरों की सामूहिक हुए इस्तीफे के डॉक्टर वर्तमान में कार्यरत नहीं है तथा अन्य सुविधाओं की कमी के लिए स्वास्थ्य विभाग, सरकार द्वारा कोई पहल हेतु निर्देश जारी नहीं हुए है। उस स्थिति में हमारे द्वारा स्थानीय विधायक डा. रमन सिंह का पुतला दहन किया जाएगा, जिसका संपूर्ण जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की होगी। इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी कुतबुद्दीन सोलंकी, शरद खंडेलवाल, शौर्य वैष्णव सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *