मोहला में कौशल पखवाड़ा शिविर का आयोजन, अब तक 729 से अधिक युवाओं ने लिया हिस्सा

शेयर करें...

मोहला। जिला कौशल विकास प्राधिकरण, जिला-मोहला-मानपुर अं.चौकी अंतर्गत राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 14 से 45 वर्ष के युवाओं को उनके रूचि के अनुसार नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जिले के सभी विकासखण्ड में कौशल पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आज मोहला जनपद के सभाकक्ष में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक महिलाओं ने शिविर में भाग लिया एवं प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त किया। 14 अक्टूबर से आज 22 अक्टूबर तक कुल 729 महिला/पुरूष शिविर में भाग लिया तथा अपने रूचि अनुसार प्रशिक्षण संबंधी जानकारी प्राप्त किया। उक्त शिविर की अध्यक्षता मे श्री अविनाश ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण मोहला-मानपुर-अं.चौकी, एडीओ श्री मदन लाल उईके जनपद पंचायत मोहल, श्री राहुल सिंह क्षेत्रीय समन्वयक जनपद पंचायत मोहला एवं प्रशिक्षण प्रदाता श्री देवेश साहू, अनीता चन्द्रवंशी श्रम विभाग से उपस्थित थे।
आगामी कौशल पखवाड़ा शिविर का आयोजन दिनांक 23 अक्टूबर को ग्राम पंचायत खडग़ांव, दिनांक 24 अक्टूबर को जनपद पंचायत अं. चौकी, दिनांक 25 अक्टूबर को ग्राम पंचायत दनगढ़ तथा दिनांक 28 अक्टूबर को जनपद पंचायत मानपुर में आयोजित होना है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *