राजनांदगांव पुलिस ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स

शेयर करें...

राजनांदगांव। पूरे प्रदेश में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के नेतृत्व में राजनांदगांव पुलिस दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक नवा बिहान के तहत् साइबर एवं नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान पखवाड़ा चला रही है।
दिनांक 18.10.2024 को दोपहर 12 बजे एक साथ नवा बिहान के तहत् पूरे जिले के विभिन्न 165 स्कूल, कॉलेजों-औद्योगिक संस्थानों एवं अन्य स्थानों में 27143 लोगों को साइबर अपराध एवं नशे के विरूद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस के अधिकारियों एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जिसमें पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमुार झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, संयुक्त कलेक्टर खेम लाल वर्मा, एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा, एडीएम श्रीमती इंदिरा, एडीएम श्री मारकण्डेय, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी आशीष कुंजाम, एसडीओपी दिलीप कुमार सिसोदिया, डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर, डीसएसपी अजीत ओगरे एवं जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारी व थाना स्टाफ द्वारा जागरूकता अभियान में सम्मिलित होकर स्कूल, कॉलेजों, औद्योगिक संस्थानों के लोगों को जागरूक किया गया, जिसमें इन अधिकारियों द्वारा बताया गया सायबर अपराध के मामले तेजी से बढ़े है। आज हर व्यक्ति, बच्चे, बूढ़े सभी मोबाईल फोन व इंटरनेट का उपयोग कर रहे है। आज-कल सायबर क्रिमिनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से झूठी फेक प्रोफाईल बनाकर नये-नये तरीके से लोगों से ठगी अथवा अन्य अपराध कर रहें है।
सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले प्रमुख अपराध जैसे सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, सायबर ग्रुमिंग, चाईल्ड र्पोनो ग्राफी के संबंध में बताया गया, इसके अलावा वर्तमान में चल रहे शेयर मार्केट फ्राड, फेक ट्रेडिंग एप्प, सेक्सटार्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से फेक प्रोफाईल जैसे पुलिस अधिकारी, सीबीआई अधिकारी या अन्य कानूनी एजेंसी के नाम से लोगों अथवा उनके बच्चों को गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होना बताकर भयभीत कर केश समाप्त करने हेतु पैसों की मांग करना, इसी बहाने विडियों कॉल के जरिये डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी देकर लोगों से पैसे ठगी करने के संबंध में बताया गया। साथ ही उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों या अन्य को सायबर फ्राड से बचने हेतु किसी प्रकार के लालच में न आने, अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया में न जुड़ने हेतु बताया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया एकांउट को सुरक्षित तरीके से प्रयोग करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण सुझाव दिया गया। साइबर ठगी होने पर अपराध की सूचना सायबर पोर्टल या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने के संबंध में जानकारी दी गई।
अभियान के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नवा बिहान के तहत् नशा के विरूद्ध नशा मुक्ति के संबंध में नारकोटिक्स, ड्रग्स, अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में उपस्थित सभी शिक्षकगण, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं लोगों को विस्तृत रूप से समझाते हुये बताया कि नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है, बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है। इसी लिये नशे से दूर रहने हेतु समझाईश दी गई और आसपास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया।
इस प्रकार सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के दौरान नवा बिहान के तहत जिले में सायबर जागरूकता एवं नशे के विरूद्ध 26318 छात्रा-छात्राओं एवं 825 कर्मचारीगण, शिक्षकगण इस प्रकार कुल 27143 लोगों को राजनांदगांव पुलिस द्वारा जागरूक किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों को 25000 हजार पाम्पलेट वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में एक साथ एक समय पर एक जिले में इतने लोगों को जागरूक करने पर यह रिकार्ड के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हो गया है, जिसका प्रशस्ति पत्र की प्रदेश प्रभारी श्रीमती सोनल राजेश शर्मा द्वारा दिया गया। प्रदेश प्रभारी श्रीमती सोनल राजेश शर्मा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का विजिट कर अभियान के सफलता पूर्वक समाप्ति पश्चात श्रीमती सोनल राजेश शर्मा द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा, कलेक्टर संजय अग्रवाल के समक्ष पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को नवा बिहान के एक साथ एक समय पर एक जिले में सायबर अपराध एवं नशा मुक्ति के संबंध में जन-जागरूकता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न करने के फलस्वरूप गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स सार्टिफिकेट एवं मेडल प्रदाय किया गया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *