डीईओ सहित जिला व विकासखंड के अधिकारियों ने स्कूलों का किया निरीक्षण

शेयर करें...

राजनांदगांव। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिलें के समस्त विद्यालयों का एक साथ मॉनिटरिंग करने हेतु जिले के टीम एवं विकासंखड स्तर पर समस्त जिला प्रशासकीय अमला को दिनांक 14.10.2024 को एक साथ सभी 149 संकुलों में निरीक्षण हेतु प्रार्थना स्थल पर निरीक्षण करने हेतु टीम भेजी गई, जिसमें कुल 110 स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 30 संकुलों का जिला स्तर से आकस्मिक निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण के दौरान तत्काल जियो टैग मैप माध्यम से व्हॉट्सएप्प पर उपलब्ध कराया गया। निरीक्षण स्थल पर ही गूगल शीट पर शिक्षकों की उपस्थिति एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हाईस्कूल आलीवारा में श्रीमती मौसमी सांकरे की नियमित उपस्थिति संतोषप्रद नहीं पाई गई, जिसके कारण उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मुसरा के निरीक्षण के दौरान संजय ठाकरे, श्रीमती रोमा साहू, (व्यवसायिक पाठ्यक्रम) शिक्षक एवं श्रीमती सुचिता मिश्रा, व्याख्याता अनुपस्थित पाये गये। जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जा रहा है। हाईस्कूल माड़ीतराई वि.ख. डोंगरगढ़ में श्रीमती टी. कलसी, व्याख्याता जीवविज्ञान ने कार्यभार ग्रहण किया। जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा सतीश ब्यौहरे द्वारा निरीक्षण में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आतरगांव वि.ख. छुरिया में सीके साहू, व्या. एलबी, श्रीमती किरण साहू, व्या. एलबी टिकेश्वर कुमार लहरे, सहायक ग्रेड-03 अनुपस्थित पाये गये।
जिला एवं विकासखंड स्तर पर निरीक्षण में निम्नांकित शिक्षक शाला समय पर अनुपस्थित पाये गये। रामजी लाल चन्द्रवंशी, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलगोंदी, बृजेश कुमार मंडावी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला देशहाटोला, खूबलाल महलार्य, प्राथमिक शाला साल्हे सहदेव सिंह धु्रव, प्राथमिक शाला सीताकसा, मुकेश कुमार मंडावी, प्राथमिक शाला मोरकुंटुब, प्रभात कुमार मरई, प्राथमिक शाला हेताड़कसा वि.ख. छुरिया। कमलेश तिवारी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मड़ियान, रवि देशमुख, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोठीटोला वि.ख. डोंगरगढ़ 2015 से अवैतनिक अवकाश पर है। डोमनलाल निषाद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परसबोड़, सूर्यकांत शर्मा, विकास सिंह बघेल, विश्वनाथ कम्पैला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बखत रेंगाकठेरा, भगवती प्रसाद बघेल, प्राथमिक शाला उसरीबोड़, निरीक्षण में कुल 20 शिक्षक एवं 1 सहायक ग्रेड-03 अनुपस्थित पाये गये, जिन्हें कारण बताओ सूचना पत्र एवं भविष्य में विलंब से शाला आने के संबंध में कड़ी चेतावनी दी जा रही है। सर्व संबंधित डीडीओं अपने अधिनस्थ शिक्षक-कर्मचारियों का आनलाईन अवकाश पोर्टल में मिलान कर सुनिश्चित करें कि संबंधित शिक्षक-कर्मचारी ने आनलाईन अवकाश हेतु आवेदन हेतु प्रविष्टि किया गया अथवा नहीं।
शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण में सभी स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन में कड़ाई बतरने एवं विद्यालयों में शिक्षक समय पहंुचने हेतु निर्देशित किया गया। जिले की टीम से निरीक्षण में डीईओ प्रवास बघेल, सहायक संचालक आदित्य खरे, बी. संगीता राव, डीएमसी सतीश ब्यौहरे, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह, एडीपीओ पीआर झाड़े, एपीसी मो. रफीक अंसारी, आदर्श वासनिक, केपी विश्वकर्मा, मनोज मरकाम, एवं प्रणिता शर्मा इसी तरह चारों विकासखंड से बीईओ, एबीईओ एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा निरीक्षण किया गया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *