सदस्यता व सक्रिय सदस्यता अभियान एक साथ चलेगा : संजय श्रीवास्तव

शेयर करें...

राजनांदगांव। जिला भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर प्रमुख नेताओं की एक बैठक दिनांक 14 अक्टूबर को पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने सदस्यता अभियान एक पखवाड़े तक और बढ़ाने की घोषणा करते हुये कहा कि पार्टी द्वारा दिये गये लक्ष्य में कुछ कमी रह गई है, जिसे पूरा करने के लिये कार्यकर्ताओं को 31 अक्टूबर तक का समय और दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पार्टी का सदस्यता अभियान 15 अक्टूबर तक निर्धारित थाए जिसे अब बढ़ा दिया है।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संजय श्रीवास्तव ने आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अब कमजोर बूथ व कमजोर शक्ति केन्द्रों पर दृष्टि जमाये ऐसे बूथों व शक्ति केन्द्रों का चयन करे और बढ़े हुये समय का लाभ उठाते हुये ऐसे केन्द्रों में जमीनी मेहनत कर उन्हे सशक्त बनायें। उन्होंने मंडल स्तर पर सदस्यता अभियान के प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।
बैठक के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने स्वागत भाषण दिया व सदस्यता अभियान व सक्रिय सदस्यता के लिये कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आह्वान किया। बैठक का संचालन जिला भाजपा महामंत्री राजेन्द्र गोलछा व आभार प्रदर्शन दिनेश गांधी ने किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव, संतोष अग्रवाल, गीता घासी साहू, सचिन सिंह बघेल, एमडी ठाकुर, प्रदीप गांधी, दिनेश गांधी, चंद्रिका डड़सेना, राजेश श्यामकर, आलोक बिंदल, रवि सिन्हा, आभा तिवारी, विनोद खाण्डेकर, सावन वर्मा, आलोक श्रोती, रविन्द्र वैष्णव, कोमल सिंह राजपूत, लीलाधर साहू, कैलाश शर्मा, किशुन यदु, गिन्नी चावला, रघुवीर वाधवा, अतुल रायजादा, शिव वर्मा, किरण साहू, रोहित चंद्राकर, जागेश्वर साहू, अमित जैन, रामकुमार गुप्ता, बोधीराम साहू, बोधन साहू, मोनू बहादुर सिंह, जैनकुमार मेश्राम, बलवंत साहू, रविन्द्र रामटेके, जयंत मेश्राम, हकीम खान, राजेश अग्रवाल, हर्ष रामटेके, गोलु गुप्ता, दादू सोनकर, संतोष गुप्ता, महेन्द्र पटेल, अशोकादित्य श्रीवास्तव, मनोज साहू, कृष्णा तिवारी, इरफान शेख, गुलाब वर्मा, राकेश ठाकुर, मनोज सिन्हा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *