आरोपी अपने ही गांव में छुपा कर रखा था अधिक मात्रा में शराब, पुलिस ने किया शराब रेड कार्यवाही

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधिकारी डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों में जुआ-शराब-चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये दिनांक 10.10.2024 को थाना डोंगरगांव पुलिस ने शराब रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी विनय देवांगन पिता कुंदन देवांगन, उम्र-29 साल, पता-बस स्टैंड, वार्ड नंबर 08, ग्राम-राजाखुज्जी, थाना डोंगरगांव के द्वारा अधिक मात्रा में शराब अपने पास रखा हुआ रंगे हाथों मिला। आरोपी के पास से कुल 260 नग देशी प्लेन शराब, युनिक, कीमती करीबन 23400 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दी गई है। आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 245/24 धारा 34 (2) आबकारी एकट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी का जुर्म अजमानतीय होने से माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *