ऑडिटोरियम में उतरा मां आदिशक्ति का स्वरूप, प्रस्तुति देख चकित हुए दर्शक

शेयर करें...

राजनांदगांव। नवरात्र पर्व पर मां आदि शक्ति की आराधना करते हुए पद्मश्री पंडित गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित राज गरबा उत्सव में मंगलवार को मां आदिशक्ति के अद्भुत रंग देखने को मिले। गॉड थीम पर आयोजित गरबा स्पर्धा में प्रतिभागियों ने माता रानी के अलग-अलग स्वरूप में जमकर रास गरबा किया। इस थीम में प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी। जिसे देखकर दर्शन भी चकित हो गए। मानो ऐसा लग रहा था कि ऑडिटोरियम में स्वयं मां आदि शक्ति का स्वरूप गरबा का आनंद ले रहा हो।
श्री राष्ट्रीय करणी सेना और पद्मावत महिला कल्याण समिति तथा श्री कृष्ण सांस्कृतिक महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रास गरबा उत्सव में गॉड पैटर्न पर गरबा स्पर्धा का आयोजन किया गया। गॉड थीम पर आयोजित राज गरबा स्पर्धा में मोनिका ठाकुर, ओमनी बघेल, राशि तोमर, तारिणी लालनी, आयुष अग्रवाल, अहाना हुडा, समृद्धि गुप्ता ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। इन सभी प्रतिभागियों को उनकी अद्भुत प्रस्तुति के लिए पुरस्कृत किया गया है। प्रतिभागियों को स्वाति मानकर ममता सोनी, अर्चना दास, अमित मुंद्रा, शारदा तिवारी, माया शर्मा के संयुक्त निर्णायक मंडल के द्वारा पुरस्कृत किया गया है। वहीं कार्यक्रम की अगली कड़ी में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में समाजसेवा का काम करने वाले समाज सेवकों को भी सम्मानित किया गया। आयोजन में श्याम सेवा महिला मंडल, कस्तूरबा महिला मंडल, विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी, डॉ मिथिलेश शर्मा, डॉ. वरुण जैन, राजेश्वर वर्मा, डॉक्टर कविता वर्मा, डॉक्टर विधि मोदी, डॉक्टर मधु भदोरिया, डॉक्टर आरएस भदौरिया, डॉक्टर पुखराज बाफना, जय नारायण सिंह, सुदेश देशमुख, दुष्यंत दास, अतुल रायजादा, सुरेश सोनी, संपादक मयंक चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *