सिंगल विंडो सिस्टम के क्रियान्वयन के संबंध में कार्यशाला का आयोजन

शेयर करें...

मोहला। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजनांदगांव द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, एस डी एम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य, उद्योग विभाग के सहायक संचालक श्री सतविंदर सिंह भाटिया, अन्य विभाग के अधिकारी तथा मोहला जिले के उद्योगपति सम्मिलित हुए। श्री भाटिया द्वारा जिले के उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उनके द्वारा बताया गाया कि प्रदेश में उद्यमियों के सेवा सुलभता के लिए एक सिंगल प्लेटफार्म लॉन्च किया गया है। इससे एक ही जगह पर आवेदक अपने आवेदन से जुड़ी अनुमति, लाइसेंस, क्लियरेंस आदि से संबंधित सुविधाएं प्राप्त कर सकेगा। कार्यशाला में बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ 2 जुलाई 2024 को किया है। जहां उद्योगों से संबंधित 16 विभाग की 90 से अधिक सेवाओ का लाभ सिंगल प्लेटफार्म में लॉग इन करके लिया जा सकता है। कार्यशाला में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग से जुड़ी सेवाओं का सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से लाभ लिए जाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया।

सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 में रजिस्ट्रेशन के लिए, http://cg.industries.gov.in वेबसाइट में जाकर पंजीयन करना होगा। नए उपयोगकर्ता सिंगल विंडो सिस्टम के द्वारा आवेदन हेतु सर्व प्रथम नए उपयोगकर्ता पोर्टल में पंजीयन कर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है। लॉगिन के पश्चात् उपयोगकर्ता को अपने यूनिट/व्यवसाय का पंजीयन कर उद्यम आकांक्षा क्रमांक प्राप्त करना होगा।

इसी प्रकार सिंगल विंडो सिस्टम 1.0 में पूर्व में पंजीकृत उपयोगकर्ता अपने पुराने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर सकते है। लॉगिन के समय उपयोगकर्ता को पासवर्ड रिसेट करना अनिवार्य है। लॉगिन के पश्चात् यूनिट/व्यवसाय कि जानकारी प्रदर्शित कि जाती है। यूनिट/व्यवसाय चुन कर डैशबोर्ड पर आ सकते है। पहली बार इस डैशबोर्ड में आने पर एड क्लियरेंस आप्शन का उपयोग करना होगा। जिससे अपने यूनिट/व्यवसाय हेतु आवश्यक सर्विसेस का चयन कर डैशबोर्ड में एड कर सकते है। सर्विस डैशबोर्ड में एड होने के पश्चात न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा। प्रोसीड आप्शन को क्लिक करने पर संबंधित विभाग के पोर्टल में रि-डायरेक्ट कर दिया जाता है ।

उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की विशेषताएं

सिंगल विंडो सिस्टम उद्योगों के लिए बहुत सी खासियत लिए हुए हैं। जिसमें विभिन्न विभागों में उद्योगों के बार बार यूजर रजिस्ट्रेशन को समाप्त किया गया है। एक ही लॉगिन से उद्योग समस्त सुविधाओं को प्राप्त करए उनकी स्थिति देख एवं जारी अनुमति/लाइसेन्स देख सकते हैं। सेंट्रलाइज्ड डॉक्यूमेंट रिपोजिटरी के तहत दस्तावेजों का एक जगह संधारण किया जाता है। उद्यम आकांक्षा में दर्ज जानकारी विभिन्न आवेदन फॉर्म में प्री.पापुलेट की प्रक्रिया कर डुप्लीकेट एंट्री को समाप्त किया गया है। फीस कलेक्शन हेतु राज्य शासन के ई.चालान सिस्टम से इन्टीग्रेट किया गया है। नो योर क्लियरेंस हेतु सुविधा जनक माड्यूल का निर्माण किया गया है।

सिंगल विंडो से जुड़े हुये विभाग

सिंगल विंडो सिस्टम से शासन के 16 विभाग जुड़े हुए हैं। जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना विभाग, बॉयलर निरीक्षणालय, आयुक्त, सहकारिता एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम, छत्तीसगढ़ सरकार जल संसाधन विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, छत्तीसगढ़ अग्नि एवं आपातकालीन सेवाएं, नगर एवं ग्राम नियोजन, नियंत्रक विधिक माप विज्ञान छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ श्रम विभाग, भू.अभिलेख छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, मुख्य विद्युत निरीक्षणालयए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर आबकारी विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग जुड़े हुए हैं।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *