राजनांदगांव-मानपुर सड़क के लिए 290 करोड़, सांसद संतोष पांडे की मेहनत लाई रंग

शेयर करें...

राजनांदगांव। राजनांदगांव से मानपुर सड़क के लिए सांसद संतोष पांडे के लगातार प्रयास को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुपरिणाम तक पहुंचाया और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक कर पूरे छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर और आगे बढ़ाया। राजनांदगांव से मानपुर के 96 किलोमीटर की दूरी अब बड़े आराम से और अपेक्षाकृत कम समय में तय होगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ बैठक कर छत्तीसगढ़ के अन्य क्षेत्रों के साथ राजनांदगांव-मानपुर सड़क के लिए भी लगभग 290 करोड़ की स्वीकृति दी है। सांसद संतोष पांडे की पहल के बाद राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र को मिली इस सफलता से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। 290 करोड़ रूपये की सौगात पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, रामजी भारती, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, वरिष्ठ नेता दिनेश गांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष, गीताघासी साहू, संजीव शाह, मदन साहू, नम्रता सिंह, रामकुमार गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, गुलशन हिरवानी, गुलाब गोस्वामी, राजेश सिंघी, आशीष द्विवेदी, गौरव शर्मा, दिनेश साहू, नम्रता सिंह, मदन साहू, राजू टांडिया, विजय जैन, देवकी नेताम सहित सभी वरिष्ठ भाजपा नेतागण, डोंगरगांव, कुमर्दा, अंबागढ़ चौकी, मोहला-मानपुर के भाजपा कार्यकर्ता, निवासियों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सांसद संतोष पांडे का आभार व्यक्त किया है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *