ग्रामीणों को राहत पहुंचाने दनिया गोलछा परिवार का एम्बुलेंस सेवा का लोकार्पण

शेयर करें...

छुईछदान। नगर से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम दनिया के गोलछा परिवार के द्वारा 4 अक्टूबर, दिन-शुक्रवार को एम्बुलेंस सेवा लोकार्पण कार्यक्रम का अयोजन किया। ग्रामीण क्षेत्र में आपातकाल स्वास्थ्य सेवार्थ एम्बुलेंस सेवा आरंभ किया है। एम्बुलेंस की सेवा एवं ऑक्सीजन सुविधा निःशुल्क है। मरीज के परिजनों को केवल ईंधन का शुल्क देना पड़ेगा।
एम्बुलेंस सेवा के उद्घाटन के उद्बोधन में सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि गोलछा परिवार ने अपने पूर्वजों का अनुशरण करते हुए यह सेवा कार्य शुरू किए हैं।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने दनिया गोलछा परिवार के इस एम्बुलेंस सेवार्थ संचालन को समाज के लिए एक अनुकरणीय पुनीत कार्य बताते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लिए आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के लिए वरदान बताया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर गोलछा ने किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं सेठ घेवरचंद मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रायपुर के प्रतिष्ठित डॉ. रवि जैन एवं उनकी अनुभवी मेडिकल टीम तथा महावीर जैन रिलीफ ट्रस्ट रायपुर व अरबिंदो नेत्रालय रायपुर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन भी किया गया। साथ ही गंडई वन विभाग की टीम द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ग्रामीणों को विभिन्न छायादार, फलदारए एवं औषधि युक्त पौधों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई। लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष घमन साहू, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, मोती लाल जंघेल, टीके चंदेल, गिरिराज किशोर दास वैष्णव, विनोद ताम्रकार, बिसेसर दास साहू, जिला अध्यक्ष लोधी समाज उत्तम जंघेल, दशमत जंघेल, राकेश ताम्रकार, रमेश साहू, निजाम मंडावी, नवनीत जैन, प्ररासर ठाकरे, ललित सोनी, संजू चंदेल, महावीर जैन, जीवन दास रात्रे, गुलशन तिवारी जिला अध्यक्ष युवा कॉंग्रेस, दीपक जैन, प्रमोद सिंह, गोविंद जंघेल, ज्ञान यादव, मन्नू चंदेल, श्यामपाल ताम्रकार, राजेश मेहता, राकेश ठाकुर, अशोक पाल, दीना जंघेल, भीखु हिरवानी, लीला साहू, हीरा जंघेल, रमेश बैस, रमेश जंघेल, सुरेंद्र जंघेल, ज्योति जंघेल, कमलेश जंघेल सहित 2500 से अधिक क्षेत्रवासी गोलछा परिवार के इस कार्यक्रम में शामिल हुए। दनिया के बाद सांसद का काफिला क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों का भूमिपूजन के लिए निकले।
ग्राम ठंढार में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण, बरबसपुर, भुरभुसी एवं इरीमकसा में भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में परिवारजन, ग्रामीणजन एवं गंडई-छुईखदान व खैरागढ़ के नेता शामिल हुए।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *