कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ आयोजन

शेयर करें...

राजनांदगांव। अटारी निर्देशक डॉ. एसआरके सिंह के संरक्षण, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एसएस टुटेजा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गुंजन झा के नेतृत्व में कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी राजनांदगांव द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया गया। पखवाड़े के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में स्टॉफ एवं श्रमिकों ने स्वच्छता की शपथ ली और संस्थान की साफ-सफाई की। शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और स्वच्छता का महत्व बताया गया। महाविद्यालय के स्टॉफ एवं विद्यार्थियों का संस्थान में साफ-सफाई की गई। विद्यार्थियों के मध्य स्वच्छता के बारे में सामूहिक चर्चा की गई एवं नेशनल कैडेट कोर में भाग लेने वाले बच्चों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरगी के बच्चों को प्रश्नोत्तरी, स्वच्छता शपथ, नारा लेखन प्रतियोगिता के साथ-साथ दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व बताया गया और विद्यार्थियों द्वारा ग्राम में रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। रासायनिक पदार्थ से बचने के लिए फल, सब्जियों को खाने से पहले पानी से अच्छी तरह धोने कहा। अनाजों, फलों एवं सब्जियों का सुरक्षित उपयोग करना चाहिए। सब्जी मंडी, मंदिर परिसर, कार्यालय परिसर, आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत की साफ-सफाई हमेशा होते रहना चाहिए ताकि जिससे बीमारी से बच सके। ग्राम पंचायत परिसर में स्वच्छता का शपथ लिया गया एवं कृषकों को स्वच्छता के बारे में बताया गया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *