स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता एवं सम्पूर्णता अभियान का समापन जनपद पंचायत अं.चौकी

शेयर करें...

मोहला। गांधी जी के 155 वीं जयंती एवं स्वच्छता अभियान के 10 साल पूर्ण होने पर 02 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को अम्बागढ़ चौकी के दंतेश्वरी मंदिर के पास टाऊन हॉल में स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता एवं सम्पूर्णता अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक किये गए विभिन्न गतिविधियों ब्लैक स्पॉट, सुरक्षा शिविर स्वास्थ्य शिविर, डिजनेटी कार्ड, कबाड़ से जुगाड़ , वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी, आदि गतिविधि के बारे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अं.चौकी श्रीमति प्रियंवदा रामटेके सीएमओ नगर पंचायत अं. चौकी श्री गिरीश कुमार चन्द्रा जानकारी दिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संजीव शाह, पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव ने स्वच्छता को स्वभाव संस्कार में लाए जाने हेतु विभिन्न जानकारी दिए। साथ ही नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत से स्वच्छताग्राही दीदीयों, सरपंच, सचिव, मोमेन्टो एवं प्रस्सती पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत पेंदलकुही महावारी स्वच्छता समूह के दीदीयों द्वारा महावारी के बारे मे जानकारी दिए।
इस अवसर पर अनुविभागिय अधिकारी डॉ हेमेन्द्र भुआर्य, तहसीलदार अनुरिमा एसकुमार टोप्पो, भाजपा महामंत्री दीलिप वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी, शत्रुहन चुरेन्द्र, कांशी निषाद, जनपद अध्यक्ष कुमारी बाई जुरेशिया, उपाध्यक्ष श्री नरोत्तम देहारी नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या रमेश ताम्रकर उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम सरपंच संघ अध्यक्ष योगेन्द्र कोड़ापे आदि जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *