निगम में गांधी व शास्त्री जयंती मनाई गई, आयुक्त ने स्वच्छता अपनाने दिलाई शपथ

शेयर करें...

राजनांदगांव। नगर निगम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य पर आज आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजली अर्पित की गयी। कार्यक्रम में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, संजय वर्मा, ईमरान खान, सहायक लेखा अधिाकरी राकेश नंदे, प्र.कार्यालय अधीक्षक नारायण यादव द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात आयुक्त श्री गुप्ता ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता अपनाने शपथ दिलाई। सुबह निगम कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में आयुक्त श्री गुप्ता ने गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करने, स्वच्छता के प्रति सजग रहने, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने, न गंदगी करूंगा न करने दंूगा प्रतिज्ञा करने, स्वयं अपने परिवार से मोहल्ले से, गांव से एवं कार्य स्थल से स्वच्छता की शुरूआत करने, गांव-गांव, गली-गली स्वच्छता का प्रचार करने लोगों को भी स्वच्छता के लिये 100 घंटे देने प्रेरित करने अधिकारी व कर्मचारी को संकल्प दिलाये।
निगम आयुक्त श्री गुप्ता ने अपने संबोधन में गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती शुभकामनाए देते हुये कहा कि महात्मा गंाधी जी ने सदैव स्वच्छता को महत्व दिये, इन्हीं के सिद्धांतों का पालन करते हुये हम स्वच्छता अपना रहे है। उनके स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुॅचाये। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की सादगी एवं उनके आदर्श हमें प्रभावित करते है। उनके बताये मार्गो पर चलने की कोशिश करने में ही हमारा हित होगा, क्योंकि वो जो कार्य किये वैसा आज कर पाना मुश्किल है, पर उनके आदर्शो पर चलकर जीवन को सफल बनाना है। इस अवसर पर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *