कलेक्टर ने विद्या सागोंडे के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अग्रिम सहयोग राशि 1 लाख 50 हजार रूपए का चेक किया प्रदान

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिले में संचालित रेडक्रास सोसायटी से श्रीमती विद्या सागोंडे के नाम से पति रितेश सागोंडे को किडनी ट्रांसप्लांट के पूर्व मरीज एवं किडनी दाता की आवश्यक जॉच के लिए 1 लाख 43 हजार रूपए का चेक राम कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर के नाम से एवं 7 हजार रूपए का चेक श्रीमती विद्या सागोंडे के नाम से द्वितीय किस्त के रूप में प्रदान किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मरीज के पति रितेश सागोंडे को राशि 20 हजार रूपए का चेक जिले में संचालित रेडक्रास सोसाईटी से दस्तावेज तैयार किये जाने हेतु अग्रीम राशि प्रदाय किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय अग्रीम राशि 20 हजार रूपए की मदद से मरीज के पति रितेश सागोंडे द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट से पूर्व आवश्यक सभी दस्तावेज तैयार कर लिया गया हैं।
श्रीमती विद्या सांगोडे द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान किये जाने के संबंध में शासन से आग्रह किया गया था। कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संचालक श्री राम कृष्ण अस्पताल रायपुर डॉ. संदीप दवे से किडनी ट्रांसप्लांट के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई। अस्पताल संचालक श्री राम कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट के पूर्व मरीज एवं किडनी दाता की आवश्यक जॉच के संबंध में 1 लाख 50 हजार रूपए का इंस्टीमेंट प्रदाय किया गया हैं। अस्पताल संचालक श्री राम कृष्ण अस्पताल रायपुर ने बताया कि मरीज एवं किडनी दाता की आवश्यक जांच पूर्ण होने के बाद जॉच रिर्पोट के आधार पर श्रीमती विद्या सागोंडे के किडनी ट्रांसप्लांट की अग्रीम प्रक्रिया डॉक्टर श्री राम कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर के मार्गदर्शन में किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर, सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री भूमिका वर्मा, जिला प्रबंधक रेडक्रास सोसायटी प्रदीप शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *