वयोवृद्ध हेतु निःशुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में वयोवृद्ध हेतु निःशुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सकीय जांच शिविर का आयोजन जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जिसमें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ उच्चरक्तचाप, मधुमेह, मोतियाबिंद जांच, कान-नाक-गला जांच सहित अन्य जांच का निःशुल्क परीक्षण कर उपचार किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा ने बताया कि शिविर में कुल 3781 वयोवृद्ध को शिविर में लाभान्वित किया गया। जिसमें उच्चरक्तचाप के 1579 मरीजों की जांच, मधुमेह के 1143 मरीजों की जांच, आंख से संबंधित 220 मरीजों की जांच, कान-नाक-गला के 516 मरीजों को शिविर में लाभांन्वित किया गया।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *