विभिन्न आजीविका स्रोतों से जोड़कर लखपति दीदी बनाने की पहल

शेयर करें...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह सदस्यों की सतत आय को बढ़ाने के लिए विभिन्न आजीविका स्रोतों से जोड़कर उन्हें लखपति दीदी बनाने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में राजनांदगांव जिला अंतर्गत लखपति दीदी पहल के तहत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र (आर-सेटी) बरगा राजनांदगांव में सभी संकुल के पदाधिकारियों, सीएलएफ सहायिकाओं एवं पीआरपी को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में जिले के सभी विकासखण्ड अंतर्गत सभी 16 संकुल स्तरीय संगठनों के कुल 70 प्रतिभागी उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के दौरान प्रभिागियों को राजनांदगांव जिला अंतर्गत लखपति दीदी पहल के तहत चिन्हांकित संभावित लखपति दीदी को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, एनआरएलएम के जिला मिशन प्रबंधक तथा आर-सेटी के अधिकारी उपस्थित रहे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *