गणेश पर्व पर बवाल मचाने वाले आरोपी धरे गए

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

छुरिया. ग्राम दीवानटोला में गणेश पंडाल में रिकॉर्डिंग डांस के दौरान प्राणघातक हमला करने के आरोपी धर लिए गए हैं. घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है.

घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास बताते हैं कि तीन आरोपी थे. इनके नाम आशीष कुमार टोडर (20) पिता शिवकुमार टोडर,
हेमलाल टोडर (20) पिता गोकुल टोडर, हुसैन बांधे उर्फ शूटर (19) पिता बंशीलाल बांधे सभी साकिन दीवानटोला बताए गए हैं.

क्या हुआ था . . ?

दिनांक 15 सितंबर को रात्रि करीबन 09.00 बजे ग्राम दीवानटोला में ग्रामीणजन गणेश पंडाल के पास रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता के लिए एकत्र हुए थे. पास में ही गाँव के असामाजिक प्रवृत्ति के आरोपीगण गाली गलौज कर रहे थे.गाना बजाना बंद करो कहकर चिल्ला रहे थे.

इस दौरान गाँव के जितेंद्र नेताम, चुम्मन लाल उईके और मलेश नेताम समझाने गए हुए थे. इस पर आरोपी बिफर पडे़. आरोपियों ने एक राय होकर धारदार हथियार से हत्या करने की नियत से जितेंद्र नेताम पर ताबडतोड वार कर दिया.

जितेंद्र नेताम के मुँह, नाक एवं सीने में गंभीर चोट आई. मलेश नेताम के सिर में वार किया था. चुम्मन उईके के कान में चोट लगी थी. जितेंद्र नेताम को गंभीर होने पर राजनांदगांव इलाज के लिए रेफर किया गया था. दो आहत मलेश एवं चुम्मन उईके को प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

पुलिस को आरोपी हेमलाल गांव में उपस्थित मिला जबकि शेष दो आरोपी घटना पश्चात दुर्ग भाग गए थे. वहाँ से आरोपी आशीष एवं हुसैन को अभिरक्षा में लिया गया. आरोपी आशीष से घटना में प्रयुक्त हथियार को पूछताछ बाद जब्त कर लिया गया है.

मामले में निरीक्षक श्रीवास सहित उपनिरीक्षक ओम साहू, आरक्षक क्रमांक 160 देवीप्रसाद साहू, आरक्षक क्रमांक 460 फुलेंद्र राजपूत, आरक्षक क्रमांक 1546 सत्येंद्र, आरक्षक क्रमांक 1432 द्वारिका कलारी का विशेष योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *