अलग-अलग प्रकरण में कुल 68 नग देशी प्लेन पौवा के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को रोकने हेतु मुहिम छेड़ी है। इसी अभियान के तहत अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य अड्डाबाजी, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 16.09.2024 को अवैध शराब बिक्री करने वाले हर्षित बघेल पिता सुरेन्द्र बघेल, उम्र 18 साल, साकिन ंइंदिरा नगर, वार्ड क्रमांक 5, डोंगरगढ़ को चौथना मोड़ पुल के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये पकड़कर आरोपी से कुल 34 नग पौवा युनिक देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 6.120 बल्क लीटर किमती 3060 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 200 रूपये जुमला किमती 3260 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किय गया है।
वहीं अपराध क्रमांक 494/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में आरोपी नरेन्द्र कुमार पिता सालिक राम साहू, उम्र 32 साल, साकिन बुधवारी पारा, वार्ड क्रमांक 15, न्यू सब्जी मंडी, डोंगरगढ़, जिला-राजनांदगांव को ग्राम भैंसरा चौक पुल के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुये पकड़कर आरोपी से कुल 34 नग पौवा युनिक देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 6.120 बल्क लीटर किमती 3060 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 200 रूपये जुमला किमती 3260 रूवये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किय गया है।
इस प्रकार डोंगरगढ़ पुलिस अपने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध शराब के कारोबारी पर सतत् निगाह रखी जा रही है। आगे भी असमाजिक तत्वों एवं अवैध कारोबार में संलिप्त रहने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *