असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गणेश पर्व के दौरान शहर के चौक-चौराहों, शहर के भीड़भाड़ वाले भीतरी इलाकों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर सतत् निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 16.09.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि हर्षित सिंह सरदार नामक व्यक्ति पुराना बस स्टैंड चौक, फ्लाई ओव्हर के नीचे अपने पास चाकू रखा है, और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना पर मौका पहुंचकर आरोपी हर्षित सिंह उर्फ हरसु पिता सुखविंदर सिंह सरदार, उम्र 24 वर्ष, साकिन संगम चौक, तुलसीपुर, थाना कोतवाली को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त कर अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आरोपी आदतन अपराधी है। पूर्व में हत्या के प्रयास व मारपीट जैसे घटनाओं में जेल जा चुका है।
शहर के भीड़भाड़ व भीतरी इलाके में अनावेदक दिनेश कुमार देवागंन उर्फ दिनेश खटिक पिता स्व. उत्तम लाल देवागंन, उम्र 55 वर्ष, साकिन दुर्गा चौक, वार्ड क्रमांक 37, थाना बसंतपुर, लक्की सोनवान पिता मनहरण सोनवान, उम्र 19 वर्ष, साकिन बैगापारा, अटल आवास, लखोली, थाना कोतवाली पुलिस की उपस्थिति में उत्पात मचाने समझाने पर नहीं मानने से धारा 170/126, 135 (3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिवबंधात्मक कार्यवाही कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। अनावेदक दिनेश कुमार देवागंन उर्फ दिनेश खटिक एक आदतन पॉकेटमार है, जिसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही नहीं किया जाता तो रात्रि में गणेश विर्सजन झांकी के दौरान आवश्य ही पॉकेटमारी करता। आगे भी शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक बलदाऊ चंद्राकर, प्रधान आरक्षक जी. सीरिल कुमार, संदीप चौहान, आरक्षक रंजीत चौरसिया, भुनेश्वर जायसी एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *