शक्तिधाम में नवरात्रि को लेकर बैठक संपन्न

शेयर करें...

राजनांदगांव। शहर के वार्ड नम्बर 1 बाबुटोला में विराजमान शक्तिधाम मां महाकाली मंदिर में आगामी क्वांर नवरात्रि को लेकर मंदिर के संरक्षक हरीश यादव के मार्गदर्शन व अध्यक्ष अखिलेश बंजारा, सचिव पिन्टू देवांगन एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में आज बैठक रखी गयी। नवरात्र महोत्सव भक्तिमय वातावरण में हर्षोल्लास से मनाने रूपरेखा तैयार कर सदस्यों को दायित्व सौंपे गये।
ज्ञात हो कि आगामी 3 अक्टूबर से क्वांर नवरात्रि का महापर्व शुरू हो रहा है। शहर सहित जिलेभर के सभी मंदिरों माता देवालयों में पर्व की तैयारी को लेकर मंदिर समितियों की बैठक का दौर भी शुरू हो गया है। वहीं शहर के प्रसिद्ध शक्तिधाम मां महाकाली मंदिर में भी आज मंदिर के संरक्षक हरीश यादव के मार्गदर्शन में बैठक आहूत की गई। सचिव पिन्टू देवांगन ने बताया कि नवरात्र महोत्सव को लेकर तैयारी की जा रही है। नवरात्र महोत्सव हर्षोल्लास से मनाने रूपरेखा बनाई गई है। प्रथम दिवस 3 अक्टूबर, गुरुवार को घट स्थापना के साथ ही मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया जाएगा। 7 अक्टूबर सोमवार पंचमी पर मां महाकाली का विशेष श्रृंगार होगा। साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया जाना है। 10 अक्टूबर गुरुवार कोअष्टमी पूर्णाहुति हवन एवं 11 अक्टूबर शुक्रवार को ज्योतिकलश विसर्जन किया जाएगा। नवरात्र महोत्सव सुचारू रूप से करने मंदिर समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। बैठक में संरक्षक दुर्गा यादव, अध्यक्ष अखिलेश बंजारा, शंभु वर्मा, भोज राम वर्मा, भगवती निषाद, कौशल दास मानिकपुरी, चंद्रेश साहू, राजिव सिंह, किशन चौरसिया, पीतांबर देवांगन, प्रांशु भरतद्वाज, श्यामू साहू, विकास राजपूत, अनिल चौहान, लव यादव, भूपेंद्र रामटेके सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रशांत वर्मा ने दी।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *