बाढ़ प्रभावितों से मिलने पहुंचे शहर कांग्रेस अध्यक्ष व पदाधिकारी

शेयर करें...

राजनांदगांव। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा अपने पदाधिकारियों के साथ 12 सितंबर गुरूवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मोहारा, मोहड़ व हल्दी क्षेत्र का दौरा कर वहां की स्थिति-परिस्थितियों को नजदीक से देखा एवं बाढ़ पीड़ितों से उनका हाल-चाल जाना एवं समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही।
इस दौरान ग्रामीण कांग्रेसजनों को अपनी आप बीती बताते हुए रोने लगे और कहा कि साहब हमारे पास कुछ नहीं बचा, पानी में सब कुछ बह गया, हम बर्बाद हो गये, अब हम क्या करें।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि जलाशयों के गेट खोले जाने के कारण इस तरह की स्थिति बनी है, जो शायद मैंने पहले कभी नहीं देखा। शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई है, वहीं सड़के पूरी तरह से उखड़ चुकी है। सब्जियां व फसल भी पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। अगर शासन-प्रशासन पहले ही अलर्ट हो जाता तो शायद इस तरह की भयावह स्थिति नहीं बन पाती।
श्री छाबड़ा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह मात्र खानापूर्ति करने अखबार के पन्नों में नाम छपाने दौरे पर आए थे, उन्होंने न तो घरों को झांक कर देखा न ही उनकी तकलीफों को समझने का प्रयास किया। इसी तरह अब तक प्रशासन की कोई टीम इन लोगों को राहत पहंुचाने नहीं पहंुची। श्री छाबड़ा ने शासन-प्रशासन से बाढ़ पीड़ितों जल्द से जल्द सुविधा दिलाने की मांग की। इस दौरान प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, महामंत्री हनी ग्रेवाल, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, पार्षद मधुकर वंजारी, सचिन टूरहाटे, बबूल कसार, संदीप जायसवाल, नारायण सोनी, सागर, संदीप सोनी, मुकेश साहू, उत्तम साहू, स्वतंत्र दास साहू, अनिस खान सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *