सीमेंट की मूल्य वृद्धि भाजपा सरकार की खुलेआम लूट : कांग्रेस

शेयर करें...

राजनांदगांव। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही चहूंओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है। डबल इंजन सरकार से रेत, सरिया व सीमेंट के दामों में भारी उछाल आया है। विष्णुदेव सरकार के टैक्स से सीमेंट में आया भूचाल, जिस कारण अब मकान बनाने का सपना सिर्फ सपना बनाकर रह जाएगा। भाजपा सरकार के संरक्षण में सीमेंट कंपनियों द्वारा सीमेंट के दाम में 50 रूपए प्रति बोरी की दर से वृद्धि कर दी है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में रेत माफियाओं का गुंडाराज चल रहा है, चारों ओर लूट मची हुई है। खनिज संसाधनों को खुलेआम लूटा जा रहा है। उक्त उदगार एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में कांग्रेसजनों ने कही।
जानकारी देते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि सीमेंट के दामों में सीमेंट कंपनियों द्वारा अचानक 50 रूपए प्रति बोरा कर दिया है। छत्तीसगढ़ सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, यहां हर माह लगभग 30 लाख टन से अधिक सीमेंट का उत्पादन होता है, पहले केन्द्र की मोदी सरकार 28 प्रतिशत का भारी भरकम जीएसटी लगाया और अब साय सरकार के संरक्षण में कीमतों में अचानक बढ़ोत्तरी जनता के साथ अन्याय है। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू के नेतृत्व में गुरूवार 12 सितंबर को महावीर चौक (इमाम चौक) फ्लाई ओवर के नीचे एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर भाजपा सरकार को जमकर लताड़ लगाई व जल्द से सीमेंट के बढ़े दाम पर लगाम लगाते हुए जल्द से जल्द कम करने की बात कांग्रेसजनों ने कही। धरना-प्रदर्शन से पूर्व कांग्रेसजनों द्वारा अंहिसा के पुजारी महात्मा गांधी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया।
खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले केन्द्र की मोदी सरकार 28 प्रतिशत का भारी भरकम जीएसटी लगाया और अब प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार के संरक्षण में कीमतों में बढ़ोत्तरी करना जनता के साथ अन्याय है। पूर्ववती हमारी कांग्रेस सरकार के समय सीमेंट, स्टील, रेत के दाम नियंत्रित थे, अब भाजपा सरकार के अनुचित संरक्षण में सीमेंट कंपनियां निरंकुश हो चुकी है, जनता को लुटने का कोई कसर डबल इंजन की सरकार नहीं छोड़ रही है। कांग्रेस मांग करती है कि सीमेंट पर 50 रूपए प्रति बोरी की भारी भरकम मूल्य वृद्धि वापस लें और सीमेंट को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कमोडिटी की तय सूची में शामिल करें।
डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल ने धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार पटरी पर तो सही नहीं चल रही है, किन्तु लूटने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। विष्णुभोग चढ़ाव के लिए सीमेंट कंपनियों द्वारा 50 रूपया प्रति बोरा सीमेंट पर अतिरिक्त दाम बढ़ाकर जो 260 रूपए में मिलने वाली सीमेंट अब 310 रूपए प्रति बोरा कर दिया गया है। सीमेंट की कीमत में अचानक एक चौथाई की भारी भरकम वृद्धि भाजपा सरकार के कमीशनखोरी और मुनाफाखोरी का जीता जागत प्रमाण है। रेत के दाम पिछले 9 महीने में चार गुना बढ़ गए, स्टील की कीमतें दुगना हो गई है और सीमेंट के दाम में वृद्धि से गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के अपने घर के सपनों पर गहरी चोट पहंुचा रही है। पीएम आवास योजना पर भी इसका असर दिख रहा है।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने मोदी व विष्णुदेव सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब हमारे प्रदेश में तमाम कच्चा माल, लाइमस्टोन हमारा, कोयला, जमीन, बिजली हमारी है और हमें ही महंगे दामों पर सीमेंट खरीदने के लिए मजबूर कर रही है, ये कहां का न्याय है। हर गरीबों के सर पर छत का वादा करके सरकार में आयी और इस तरह का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। साथियों देश और प्रदेश के विकास, इफ्रास्ट्रख्रए निर्माण में सीमेंट एक अहम हिस्सा है, सीमेंट के दाम में वृद्धि से न केवल निजी बल्कि सरकारी प्रोजेक्ट में भी निर्माण लागत बढ़ जाएगी, पुल-पुलिया, बांध, सीसी रोड, भवन निर्माण कार्य प्रभावित होंगे, रियल एस्टेट सेक्टर में भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने डबल डंजन सरकार की करनी और कथनी को उजागर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 09 माह की भाजपा सरकार प्रदेशवासियों के साथ-साथ अपने ही सांसदों से विश्वास खो चुकी है। आज उनके (भाजपा) सांसद को केन्द्र राज्य सरकार को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा बताने मजबूर होना पड़ रहा है। हमारा प्रदेश रोजगार पैदा करने में कृषि के बाद रियलस्टेट दूसरा सबसे बड़ा सेक्टर है, सीमेंट की कीमत में अचानक वृद्धि से रियल एस्टेट व्यवसाय की कमर टूट जाएगी, लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जायेंगे। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार के समय सीमेंट, स्टील, रेत के दाम नियंत्रित थे, अब भाजपा सरकार के अनुचित संरक्षण में सीमेंट कंपनियां निरंकुश हो चुकी है। प्रदेश में बिजली का बिल दुगुना हो चुका है और अब सीमेंट की कीमतें बढ़ाकर चारों तरफ से महंगाई की मार जनता पर पड़ रही है।
धरना-प्रदर्शन को संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिह पिन्टू, पूर्व विधायक भुवनेश्वर बघेल, श्रीमती छन्नी साहू, मेहुल मारू, कुतबुद्दीन सोलंकी, पंकज बांधव, जिपं सदस्य महेन्द्र यादव, महामंत्री झम्मन देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष द्वय आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, रितेश जैन, योगेन्द्र प्रताप सिंह, पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, मधुकर वंजारी, जनपद सदस्य ललित साहू, प्रीति वैष्णव, सुरेन्द्र देवांगन, संदीप सोनी, इंशाक खान, राजेश चौहान, शैलेश ठावरे, देवप्रकाश, रमाकांत भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।
इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, श्रीकिशन खंडेलवाल, महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीमती शारदा तिवारी, प्रदेश महासचिव थानेश्वर पाटिला, रूपेश दुबे, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, महामंत्री नरेश शर्मा, हनी ग्रेवाल, अभिमन्यु मिश्रा, मोहनी सिन्हा, पार्षद शरद पटेल, दुलारी साहू, महेश साहू, मनीष साहू, विनय झा, अजय छेदैया, मनीष गौतम, अतुल शर्मा, मोहम्मद करीम, अशोक फडनवीस, बबलू कसार, खिलेश बंजारे, प्रतिमा बंजारे, खैरूनिशा, शाहिना कुरैशी, रीना पटेल, भरत सोनी, संदीप सोनी, मुस्तफा जोया, ललिता साहू, गणेश राम साहू, नारायण सोनी, सचिन टूरहाटे, रतन यादव, विक्की पटेल, तुलदास साहू, सुनीता सिन्हा, तामेश्वर बंजारे, मोहन चुनुरकर, सीताराम वर्मा, ओमप्रकाश साहू, डा. पोषण साहू, राजू सिंह राजपूत, नीरज कन्नौजे, मंगलू राम साहू, चेतन साहू, मुकेश, दुर्गेश धीवर, हर्ष खोब्रागढ़े, जितेन्द्र मेश्राम, दुर्गेश द्विवेदी, दीनू साहू, शिव साहू, जितेन्द्र सिन्हा, नासिर खां, परस वर्मा, बल्ला ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *