कलेक्टर ने सपोर्ट एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा की, कार्य पूरा नहीं करने पर जाहिर की नाराजगी

शेयर करें...

राजनांदगांव। कलेक्टर तथा अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन में कार्यरत सपोर्ट एजेंसियों के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने आईएसए के कार्यों को पूरा नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वीडब्ल्यूएससी गठन, ग्राम सभा का आयोजन, जल जीवन मिशन के प्रति लोगों को जागरूक करना, दीवार लेखन के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार, संचालन एवं रखरखाव हेतु लोगों का चुनाव, हर ग्राम में एफटीके किट के माध्यम से पानी की जांच करवाना, सीएपीईएक्स एण्ड ओपीईएक्स तथा जल कर के लिए लोगों को जागरूक करने के संबंध में चर्चा की। समीक्षा के दौरान सपोर्ट एजेंसियों का कार्य असंतोषजनक पाया गया। लगभग सभी एजेंसियों द्वारा कार्य अपूर्ण पाया गया। जिस पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नारागजी व्यक्त करने हुए विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में कुछ एजेंसियों की अनुपस्थिति रही, जो विगत पूर्व के भी बैठकों में अनुपस्थित रहे हैं। जिसे देखते हुए संबंधित अनुबंधानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं वर्तमान में कार्यरत सभी सपोर्ट एजेंसीयों को तीन दिवस के भीतर उनके द्वारा किये गए कार्यों की सूची बनाकर प्रस्तुत करने कहा गया। कलेक्टर ने कार्य गलत पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से उनके अनुबंध को निरस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता समीर शर्मा, सहायक अभियंता सुश्री प्रिया सोनी, जिले के सपोर्ट एजेंसियों सहित विभागीय कार्यरत सभी जिला समन्वयक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *