22 को रथयात्रा महोत्सव के साथ होगा दसलक्षण महावर्प का समापन

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/ 9770656789

मुरादाबाद.

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद में जिनालय से लेकर ऋद्धि-सिद्धि भवन तक पर्वाधिराज दसलक्षण महामहोत्सव पर्व पर आस्था की बयार बहेगी. दस दिन तक चलने वाले दसलक्षण महापर्व में तीन दिन अति महत्वपूर्ण हैं.

भगवान पुष्पदंत मोक्ष कऊईउल्याणक महोत्सव विधि-विधानमारया से 11 सितंबर को होगा. श्री जिनवाणी विधान 15 सितबंर को होगा. 17 सितंबर को अनंत चौदस पर भगवान वासुपूज्य मोक्ष कल्याणक महोत्सव कार्यक्रम होगा.

ये सभी कार्यक्रम शिखर जी से आए प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन शास्त्री के सानिध्य में होंगे. भोपाल से आए सिद्धार्थ जैन एंड पार्टी भक्तिमय सुर और साज में आस्था के सागर में डुबकी लगवाएंगे.

दसलक्षण महामहोत्सव के अगले दिन 18 सितंबर को कुलाधिपति आवास- संवृद्धि में श्रावक/श्राविकाओं का पारणा होगा. टीएमयू कैंपस में बड़ी धूमधाम से भव्य रथयात्रा महोत्सव 22 सितंबर को आयोजित है. कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पणसागर जी महाराज इन कार्यक्रमों में आशीर्वाद प्रदान करने उपस्थित रहेंगे.

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर भाटिया ने बताया कि मुरादाबाद मंडल के अलावा आसपास जिलों से जैन समाज के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. भाटिया के मुताबिक ऋद्धि-सिद्धि भवन में प्रतिदिन शाम को 6ः30 बजे से साढ़े 7ः30 बजे तक आरती हुआ करेगी. टीएमयू के ऑडिटोरियम के मंच पर देर शाम 7ः30 बजे से रात 8ः15 बजे तक प्रवचन हुआ करेंगे. 8ः15 बजे से कॉलेज वार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी.

कार्यक्रम में टीएमयू कुलाधिपति सुरेश जैन, बीना जैन, ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन, ऋचा जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन, जहान्वी, मेंबर ऑफ गवर्निंग बॉडी नंदिनी जैन के संग-संग फैकल्टीज औऱ सैंकड़ों श्रावक और श्राविकाएं मौजूद रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *