असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गणेश पर्व के दौरान शहर के चौक-चौराहों, शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों पर सतत् निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 08.09.2024 को सार्वजनिक स्थान पर आरोपी मनीष तेजवानी पिता निर्मल तेजवानी, उम्र 30 वर्ष, साकिन न्यू आदर्श कॉलोनी, नंदई चौक, थाना बसंतपुर, जिला-राजनांदगांव, राहुल राय पिता गुड्डु राय, उम्र 19 वर्ष, साकिन बल्देवबाग, थाना-कोतवाली, गणेश साहू पिता स्व. रूमलाल साहू, उम्र 29 वर्ष, साकिन कन्हारपुरी, थाना कोतवाली, आकाश देवांगन पिता श्याम देवांगन, उम्र 29 वर्ष, साकिन मोतीपुर अंडर ब्रिज के पास, थाना कोतवाली शराब के नशे में मदहोश मिलने जिससे आम लोगों को नागवार गुजरने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत पृथक-पृथक कार्यवाही की गई।
शहर के भीड़भाड़ इलाके में अनावेदक रजनीश पंडित पिता सीताराम पंडित, उम्र 30 वर्ष, साकिन रतनवा, पोस्ट खोदरिया, थाना फेन्हारी, जिला मोतीहारी, बिहार, हाल-केशरी कैम्प, बायपास, लखोली, थाना-कोतवाली शराब पीकर पुलिस की उपस्थिति में उत्पात मचाने समझाने पर नहीं मानने से धारा 170/126, 135 (3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिवबंधात्मक कार्यवाही कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। आगे भी शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, प्रधान आरक्षक जी. सीरिल कुमार, शंभूनाथ द्विवेदी, चंद्रेश सिन्हा, मिलन साहू आरक्षक थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *