प्रदेश ठेकेदार संघ के अध्यक्ष वीरेश शुक्ला की शिकायत मनगढ़ंत निकली : नवीन अग्रवाल

शेयर करें...

राजनांदगांव। जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता लेकर कहा कि मेरे ऊपर विगत तीन मार्च को कुछ समाचार पत्रों में प्रदेश ठेकेदार संघ के अध्यक्ष वीरेश शुक्ला ने ब्लैकमेलिंग के बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोप लगाए थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा की गई जांच में वो सारे आरोप आधारहीन निकले। प्रदेश ठेकेदार संघ के अध्यक्ष वीरेश शुक्ला ने जांच में माना कि उनसे गलतफहमी हुई थी और वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। वीरेश शुक्ला से कहना चाहता हूं, बेकार की सनसनी फैलाने के लिए मेरे ऊपर आधारहीन आरोप लगाना गलत साबित हुआ, अब वो दो दिनों में वायक्तिगत और समाचार पत्रों के माध्यम से माफी मांगे। मैं अपने वकील के माध्यम से एक बार फिर मानहानि का नोटिस उनको भेजूंगा। मार्च माह में मेरे द्वारा भेजे नोटिस तक को रिसीव नहीं किया था, वो जब इतना डरते हैं, तो किसी पर मनगढ़ंत आरोप क्यों लगाते हैं। वीरेश शुक्ला से कहता हूं, वो वाकई में ठेकदारों सच्चे हितैषी है, तो निर्माण विभागो में जो प्रत्येक बिलों में 2 और 4 प्रतिशत के कमीशन धंधा अधिकारी करते उसके लिए आवाज उठाए एसओआर (दर अनुसूची) जो पीडब्ल्यूडी में 2015, आरईएस और पीएमजीएसवाय में 2018 जल संसाधन व पीएचई विभाग में 2021 का चल रहा है, यानी वर्ष 2015, 2018 और 2021 में जो डामर, सीमेंट, सरिया और निर्माण संबंधित अन्य मेटेरियलों की दरों के अनुसार टेंडर होते हैं और भुगतान होता है, उससे ठेकदारों का नुकसान होता है, पुराने एसओआर दर (अनुसूची) को वर्तमान वर्ष की लागू कराने की लड़ाई लड़े और मैं हमेशा जनहित की लड़ाई लड़ता था, लड़ता हूं, लड़ता रहूंगा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *