दो अंर्तराज्यीय शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीआपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के आदेश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, तस्करों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक-3 सितंबर 2024 को डोंगरगढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि ग्राम घोटिया, ढारा तरफ से मारूती रिट्ज कार में दो व्यक्ति मध्यप्रदेश निर्मित शराब को लेकर अवैध रूप से परिवहन करते ग्राम बेलगांव की ओर आ रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल ग्राम कोलेन्द्रा के पास पहुंचकर घेराबंदी एवं नाकाबंदी कर एक काई रंग के मारूति रिट्स कार क्रमांक सीजी 04-एचडी 7682 को रोककर पकड़े, उसमें बैठे दो व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना द्वारका वर्मा उर्फ राजू पिता स्व. पलटन वर्मा, उम्र-32 साल, निवासी ग्राम कोलेन्द्रा, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव एवं कालेश्वर वर्मा उर्फ कैलाश पिता शिवप्रसाद वर्मा, उम्र-40 साल निवासी ग्राम कोलेन्द्रा, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताये।
वाहन का तलाशी लेने पर वाहन में कुल 6 नग कार्टुन में 50-50 नग गोवा स्पेशल ऑफ स्मुथनेंस अंग्रेजी शराब मिलने पर दोनों व्यक्तियों से छत्तीसगढ़ में नान ड्यूटी पेड शराब रखने, बिक्री करने व परिवहन करने के संबंध में पुछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं देने व दस्तावेज पेश नहीं करने पर कुल 6 नग कार्टुन में 50-50 नग गोवा स्पेशल ऑफ स्मुथनेंस अंग्रेजी शराब कुल 300 नग पौवा, कुल मात्रा-36.000 बल्क लीटर किमती-40500 रूपये एवं मारूति रिट्स कार क्रमांक सीजी 04-एचडी 7682 किमती-120000 रूपये जुमला किमती 160500 रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा. 34 (2), 36 आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी द्वारका वर्मा उर्फ राजू आतदन अपराधिक प्रवृत्ति के है, इसके पूर्व में थाना डोंगरगढ़ में अवैध शराब बिक्री-तस्करी के मामला दजै है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, प्रधान आरक्षक अखिल अंबादे, आरक्षक प्रयंश सिंह, राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *