पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा कल 200 विद्यार्थियों का अभिनंदन किया जाएगा

शेयर करें...

राजनांदगांव। पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कालानी नगर द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समाज के मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह का आयोजन 5 सितंबर, गुरुवार को रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक सिंधु भवन में होगा। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित होने वाले शिक्षक दिवस पर समाज के शिक्षकों एवं मेधावी विद्यार्थियों का मोमेंटो एवं गिफ्ट से सम्मान की परंपरा समाज द्वारा लगातार चली आ रही है, इससे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ता है। इस वर्ष समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरयानी एवं विशेष अतिथि के रूप में कार्यकारी अध्यक्ष महेश रोहरा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समाज के मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने बताया कि इस वर्ष 200 से अधिक बच्चों का सम्मान किया जाएगा, जिसमें उच्च शिक्षा के 30 मेधावी छात्रों का भी सम्मान किया जाएगा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *