सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने चलाया यातायात जागरूकता अभियान

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, सउनि येनलाल चन्द्राकर, कुंजलाल साहू, थानेश्वर प्रसाद बांधव एवं यातायात टीम द्वारा पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा प्राप्त यातायात जागरूकता पाम्पलेट, स्टीकर पोस्टर, फ्लैक्स बैनर, पॉकेट फोल्डर एवं ऑटो स्टेपनी ब्राडिंग वाहनों में लगाया गया, जिसके माध्यम से बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओव्हर स्पीड, शराब सेवन कर वाहन चलाना, ओव्हर लोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग, दुपहिया वाहन में तीन सवारी बिठाकर वाहन चलाने के दौरान होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में लोगों को बताया गया। साथ ही अज्ञात वाहनों से सड़क दुर्घटना में होने वाली मृतक के परिजन को राशि 2,00,000 रूपये एवं गंभीर घायल को 50,000 रूपये मिलने वाली मुआवजा राशि एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने संबंधी पाम्पलेट, पोस्टर, बैनर वाहनों में लगाया गया। साथ ही इस संबंध में अन्य लोगों को जागरूक करने बताया गया। यातायात पुलिस द्वारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस राजनांदगांव की आम जनता से अपील है दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये, ओव्हर स्पीड वाहन न चलाये, शराब सेवन कर वाहन न चलायें। यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *