खुले में कचरा न फेंकने हेतु दुकानदार एवं ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश देकर ओडीएफ प्लस मॉडल गांव के लिए संकल्पित किया

शेयर करें...

राजनांदगांव। ब्लॉक के ग्राम पंचायत पदुमतरा, जनपद पंचायत राजनांदगांव में प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता त्यौहार के तहत अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा स्वच्छता एवं जागरूकता रैली निकाली गई है और लोगों को जागरूकता तथा व्यवहार परिवर्तन के संबंध में स्लोगन के माध्यम से पूरे ग्राम में रैली निकाल कर भ्रमण किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, राजनांदगांव सुश्री तनूजा मांझी के द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को स्वच्छता त्यौहार के उद्देश्य, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की जानकारी देते हुए अपने पालकों एवं समुदाय को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। बलबीर सिंह सहायक विवि अधिकारी जनपद पंचायत, राजनांदगांव द्वारा ओडीएफ प्लस एवं बसंत मारकंडे वर्ल्ड विजन इंडिया, यूनिसेफ द्वारा मिशन लाईफ की जानकारी दी गई। नंदकिशोर साहू द्वारा सिंगल युज प्लास्टिक से इको ब्रिक्स बनाना सिखाते हुए 5 आर रिफ्युज, रेड्युज, रियुज, रिसायकल, रिकवर का संदेश दिया गया। स्कूल प्रांगण में वृक्षरोपण एवं गांव के मुख्य चौक-चौराहों में ग्रामीणों के साथ मिलकर साफ सफाई की गई एवं सभी ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि सप्ताह में एक दिन शनिवार को अपने घर के आसपास एवं चौक-चौराहों को सफाई करें। साथ ही अपने ग्राम को हमेशा साफ सफाई कर स्वच्छ रखें, गांव के पेट्रोल पंप एवं बैंक प्रबंधक से मुलाकात कर कचरा सड़क पर फंेकने से मना करते हुए स्वच्छाग्राही दीदी को कचरा देने के लिए प्रेरित किया व न देने पर जुर्माना के प्रावधान से अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में सरपंच श्रीमति ललिता मोहन साहू अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए।
उक्त कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत, राजनांदगांव सुश्री तनूजा मांझी, सहायक विवि अधिकारी जनपद पंचायत, राजनांदगांव बलबीर सिंह, यूनिसेफ वर्ल्ड विजन से बसंत मारकंडे, विकासखंड समन्व्यक नंदकिशोर साहू, सरपंच ललिता मोहन साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष राकेश साहू, प्राचार्य संध्या किरण मिंज, समस्त शिक्षक एवं ग्राम पंचायत सचिव ओंकार निर्मलकर उपस्थित हुए।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *