निगम आयुक्त गुप्ता ने ली तकनीकी अधिकारियों की बैठक

शेयर करें...

राजनांदगांव। तकनीकी अधिकारियों की बैठक में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने पेयजल व्यवस्था एवं शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की तथा योजना के कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाकर समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गणेश पर्व को देखते हुये शहर में पेचवर्क सहित विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के अलावा अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में आयुक्त श्री गुप्ता ने पेयजल सप्लाई के बारे में चर्चा कर शहर में स्थित पानी टंकियों के भरने की उप अभियंताओं से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी टंकी क्षमता के अनुरूप भरे और टंकी भरने के उपरांत ही पेयजल सप्लाई करे तथा कुछ क्षेत्रों में कम पानी आने की शिकायत का निराकरण करने कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में वर्षा ऋतु चल रही है, जिसमें पानी की खपत कम होती है, इस आधार पर कम पानी आने वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर व्यवस्था दुरूस्त करें। अनावश्यक बहने वाले सार्वजनिक नल को काटा जाये, पूर्व में नल काटा जा रहा था, किन्तु वर्तमान में सार्वजनिक नल काटने की गति धीमी हो गयी है। सर्वे कर नल काटने में तेजी लावे, जिससे पर्याप्त पेयजल सप्लाई हो सके। उन्होंने चिखली अंडर ब्रिज निर्माण के दौरान आ रही पाईप लाईन के कार्य का जल्द समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने अमृत मिशन के अधिकारियों से कहा कि वार्डो के कुछ क्षेत्रों में नल कनेक्शन छुट गया है। पार्षदों से संपर्क कर नल कनेक्शन देने की कार्यवाही करें, जहां नया पाईप लाईन बिछ गया है, वहां पुराने कनेक्शन बंद करें, लिकेज एवं गंदा पानी आने संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करे।
आयुक्त श्री गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की वार्डवार जानकारी लेकर समस्त निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप अभियंताओं से कहा कि स्वीकृत कार्य जिनका भूमिपूजन हो चुका है उसे तत्काल प्रारंभ कराये, धीमी गति से काम करने वाले तथा काम प्रारंभ नहीं करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करें। मुख्यमंत्री घोषणा, विधायक, सांसद निधि, महापौर व पार्षद निधि तथा अन्य योजना के कार्यो की प्रगति की जानकारी लेकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो की शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें, जिन कार्यो की उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेज पाये है, उसे तत्काल भेजना सुनिश्चित करे। सभी स्वीकृत नाला निर्माण के कार्य प्रारंभ कराये, जो कार्य चल रहे है, उसमें तेजी लाये, ताकि असानी से पानी निकासी हो सके।
आयुक्त श्री गुप्ता ने आगामी गणेश पर्व को ध्यान में रखते हुये शहर के सड़कों में पेचवर्क सुनिश्चित करने के साथ साथ विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था भी पूर्ण करने कहा। उन्होंने जन समस्या निवारण शिविर में आये आवेदनों में निर्माण कार्य, पेयजल तथा अन्य कार्यो का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रोड नाली संबंधी कार्यो की सूची तैयार कर आगे की कार्यवाही करे। बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र.सहायक अभियंता दिलीप मरकाम व दीपक महला सहित अमृत के राजेश पवार, उप अभियंतागण तथा अधिकारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *