गौ तस्करों पर राजनांदगांव एवं गोंदिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, एक आरोपी गिरफतार

शेयर करें...

राजनांदगांव। जिले के अवैध शराब बिक्री एवं अवैध तस्करी गौ तस्करी के रोकथाम व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में दिनांक 26 अगस्त 2024 की रात्रि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भिलाई की ओर से ट्रक क्रमांक एमएच 20-ईजी 9134 में गाय-बैल को भर कर महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा है। तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित किया गया। सभी टीम को महाराष्ट्र की ओर जाने वाले संभावित स्थानों पर लगाया गया। महाराष्ट्र के सरहदी थानों को भी सूचना से अवगत कराया गया। रास्तों में पुलिस की चौकसी देख आरोपियों के द्वारा वाहन महाराष्ट्र की ओर ले गया, जहां चीचगढ़ प्रभारी को सूचना से अवगत कराया गया एवं नाकेबंदी हेतु सहयोग प्राप्त किया गया। सभी दिशाओं से घिरने पर आरोपियों के द्वारा वाहन को कच्चे रास्ते में जंगल में डाल कर छोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे। एक आरोपी फरार हो गया, सहयोगी आरोपी को दौड़ा कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम देवेंद्र राव बताया, उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक एमएच 20-ईजी 9134 एवं 21 नग गाय-बैल जप्त किया। उक्त राजनांदगांव पुलिस एवं गोंदिया पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरूद्ध चौकी चीचगढ़, थाना देवरी, जिला-गोंदिया में महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत अजमानतीय धाराओं में अपराध कायम किया गया। फरार आरोपियों एवं सहयोगी आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मर, चौकी चिचोला प्रभारी उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर, बाघनदी प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा, गैंदातोला प्रभारी रमेश पटेल, चौकी चीचगढ़ प्रभारी निरीक्षक तुषार कालेल एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *