दर्शन किए, आशीर्वाद लिया, खुशहाली की कामना की

शेयर करें...

नेशन अलर्ट/9770656789

रायपुर.

कल रात छत्तीसगढ़ पहुँचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की आज विधिवत शुरूआत हुई. पहले उन्होंने अपने प्रिय प्रभु के दर्शन किए, आशीर्वाद लिया और फिर बाद में शासकीय बैठक आदि में व्यस्त हो गए.

केंद्रीय गृह मँत्री शाह शनिवार को सबसे पहले छत्तीसगढ़ के पवित्र धाम चंपारण पहुंचे. उन्होंने महाप्रभु वल्लभाचार्य के मुख्य प्राकट्य बैठक स्थल और चँपेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की.

प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ पहुँचे शाह ने देश और प्रदेश में शाँति की प्रार्थना के साथ ही खुशहाली की भी कामना की.

चंपारण में महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत करते हुए द्वारिकेश्वर लाल महाराज द्वारा उन्हें महाप्रभु वल्लभाचार्य की प्रतिमा भेंट की गई. वल्लभाचार्य निधि ट्रस्ट की ओर से भी उनका स्वागत किया गया.

हरीश बाबरिया और मोनल बाबरिया द्वारा उन्हें श्रीनाथ का चित्र भेंट किया गया. इस मौके पर सर्व गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रितेश गांधी, वल्लभाचार्य ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन अधिया, सदस्य वल्लभ अधिया, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, अपैक्स बैंक पूर्व अध्यक्ष अशोेक बजाज और चंपारण की सरपंच श्रीमती राधिका ध्रुव सहित जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *