बल्देव प्रसाद माध्यमिक शाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत हुआ पौधरोपण

शेयर करें...

राजनांदगांव। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस की अपील पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई है। इसी तारतम्य में 21 अगस्त को बलदेव प्रसाद माध्यमिक शाला बसंतपुर दक्षिण मंडल में शक्ति केंद्र प्रभारी कमल सोनी ने पौधारोपण किया। श्री सोनी ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धारा के भविष्य को सुरक्षित रखना है। इसलिए आप सभी इस अभियान का हिस्सा बनें। अपने घर-आंगन, खेत में अपनी माता जी के साथ या माता जी की स्मृति में पौधा लगाते हुए अपनी तस्वीर लें। इस तस्वीर पर एक पेड़ मां के नाम प्रोफाइल पिख्र फ्रेम लगाकर सोशल मीडिया पर डिस्प्ले के रूप में लगाएं।
श्री सोनी ने आगे कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर छत्तीसगढ़ को हरा-भरा बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आप सभी पौधारोपण करें। साथ ही पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ाने हेतु पौधों को जीवित रखने का संकल्प ले। इस दौरान शक्ति केंद्र प्रभारी कमल सोनी के साथ शाला परिवार सहित दक्षिण मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, जन भागीदारी अध्यक्ष शेखर यादव, पार्षद खेमिन राजेश यादव एवं बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *