पुलिस महानिरीक्षक ने किया रक्षित आरक्षी केन्द्र का परेड निरीक्षण

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा द्वारा वार्षिक निरीक्षण हेतु दिनांक 20 अगस्त 2024 को रक्षित केन्द्र, राजनांदगांव पहुंचे, जहां मर्टर गार्ड में उन्हें सलामी दी गई। तत्पश्चात जनरल परेड में उन्होंने सलामी लिया। पुलिस महानिरीक्षक के वार्षिक निरीक्षण परेड में रक्षित केन्द्र-थाना-चौकी-यातायात शाखा एवं डॉग स्कार्ट के कुल 100 अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल। परेड में शामिल पुलिस जवानों का टर्नआउट एवं परेड का निरीक्षण किया। साथ ही डॉग स्कॉड का भी निरीक्षण किया गया। जिन अधिकारी कर्मचारियों का टर्नआउट साफ-सुथरा व उच्चकोटि का पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को उनके द्वारा ईनाम दिया गया और जिनकी वर्दी ठीक नहीं थी, उन्हें सुधार हेतु हिदायत दी गई। आईजी द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्कावर्ड ड्रील कराने को कहा गया जिनके कमांड पर जवानों ने बेहतरीन परेड का प्रदर्शन किया। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी ऑप्स अजीत ओगरे, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर एवं थाना प्रभारी लालबाग नवरत्न कश्यप, थाना घुमका प्रभारी निरीक्षक बसंत बघेल, पुलिस चौकी चिखली प्रभारी उनि नरेश कुमार बंजारे, पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी उनि विरेन्द्र मनहर, पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ प्रभारी उनि कैलाशचंद मरई, पुलिस चौकी सुकुलदैहान प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मन्नाडे, पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी उनि भूषण चद्राकर रक्षित निरीक्षक लोकेश कुमार कसेर सहित लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *