तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना कर हमें अमूल्य ग्रंथ दी है : कुलबीर

शेयर करें...

राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ग्राम उसरीबोड़ में आदर्श मानस परिवार एवं तुलसी मानस प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय 14 व 15 अगस्त को संत शिरोमणी गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। समारोह के द्वितीय दिवस 15 अगस्त को बतौर अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए। समारोह में पहुंचे श्री छाबड़ा ने गोस्वामी तुलसीदास जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण की।
समारोह में उपस्थित श्रोता समाज को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामचरित मानस में बताएं मार्ग पर चलने से ही मानव जीवन का कल्याण हो सकता है। संत शिरोमणी गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना कर जनमानस समाज को अमूल्य गं्रथ दी है। आखिरी समय में राम ही याद आता है, समय रहते हुए राम नाम की जाप भजन कीर्तन करते रहना चाहिए, ऐसे रामचरित्र होने से आज के कलयुग में प्रभाव छोड़ता है। मानस मंडलियों के माध्यम से जनमानस को जीने का संदेश देती है। आयोजन के लिए मानस मंडलियों व ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। इससे पूर्व आयोजन समिति द्वारा मंचस्थ अतिथियों का तिलक एवं बैंच लगाकर सम्मानित कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से अध्यक्ष तुलसीमानस परिवार पोषण शुक्ला, योगेन्द्र प्रताप सिंह, योगेन्द्र वैष्णव, कुंदन चंद्राकर, ओमप्रकाश अंकु, ग्राम प्रमुख चोवाराम साहू, सरपंच श्रीमती निशा साहू, जनकराम साहू, पंच तीरथराम साहू, ताराचंद साहू, बुधराम साहू, नकुलराम साहू, चिंताहरण पटेल, वासुदेव साहू, ढालचंद साहू, रमेश साहू, ललित साहू, टेकराम, डॉक्टर कौशल, गौतम साहू, एचके साहू, केआर खरसियान, रोशन साहू, सहित आदर्श मानस परिवार एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *