मोरकुटुम्ब संकुल में हुआ पालक-शिक्षक मेगा बैठक

शेयर करें...

राजनांदगांव। संकुल केंद्र मोरकुटुम्ब में शासन के आदेशानुसार पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संकुल केंद्र आश्रित शालाओं मोरकुटुम्ब, भेजराटोला, बजरंगपुर तथा पैरीटोला के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्य पालक व शिक्षक उपस्थित हुए। संकुल प्रभारी व समन्वयकद्वय के मार्गदर्शन व इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हृदय राम यादव सेवानिवृत्त प्रधानपाठक की उपस्थिति में बैठक की 12 बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा में पालक व शिक्षकों ने भाग लेकर इस पर कार्य करने की बातें की। इन बिंदुओं में मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, अकादमिक प्रगति, पुस्तक की उपलब्धता, बस्ता रहित शनिवार, स्वास्थ्य परीक्षण पोषण, आय-जाति-निवास, न्यौता भोज, विभागीय योजना तथा विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म की चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में संकुल प्रभारी प्रदीप वर्मा, समन्वयक मूलचंद साहू, शाला प्रबंधन समिति के धनवाराम पडोती, सुरेश शोरी, चंद्रिका साहू, दयाराम साहू, राजकुमार साहू, बसंत उइके, भीमबली बम्बर, पल्टूराम पडोती, देवकुमारी, प्रधानपाठकगण हीरालाल साहू, जीवराखन उइके, चेतन साहू, हेमलाल सहारे, जनक साहू, हुमन चंद्रवंशी, हुमन पिस्दा, दिलीप कोमरे, कृष्ण कुमार पाल, संतोष चतुर्वेदी, संतोष जैन व बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *