पदुमतरा में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि, ग्रामीण

शेयर करें...

राजनांदगांव। ब्लॉक के पदुमतरा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण किया गया। साथ में उनकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाया गया। जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से जागरूक होने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि वनों का दायरा सिमटना चिंताजनक है। हमें वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाना चाहिए, प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम अपने जीवन में 2 पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, जिनसे हमारा जीवन सार्थक हो सके। ग्राम के सरपंच ललिता मोहन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ वन संपदा के मामले में धनी है, लेकिन यह तभी तक रह पाएगा, जब लोग इसे बचाए रखने में सहयोग करेंगे। यह काम किसी एक का नहीं है, बल्कि यह हम सभी की जवाबदारी होना चाहिए।
वृक्षारोपण के दौरान प्रमुख रूप से मोहन साहू, राकेश साहू, दुर्गाराम साहू, नागेश साहू, हरिकिशन सेन, दिनु राम, टोपेश साहू, लोकेश साहू, उत्तम साहू, कुंजलाल साहू, राकेश गौतम, पवन महोबिया, चंद्रकांत साहू, सेवक देवदास, रितेश सिन्हा, लतखोर साहू, पंच कुमारी साहू, दयाबाई साहू, नंदनी महोबिया, भुनेश साहू, चंद्रिका महोबिया, केशव साहू, रंजीत साहू, खेमचंद साहू, विकास साहू, मनीष साहू, नीलू निर्मलकर सहित राम मंदिर ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीण उपस्थित रहे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *