दो अंर्तराज्यीय शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, छत्तीसगढ़ राज्य में नान ड्यूटी पेड शराब जप्त

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शुक्ला एवं एसडीआपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के आदेश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 8 अगस्त 2024 को डोंगरगढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि ग्राम चिद्दो-पनियाजोब रेलवे स्टेशन जाने वाले रोड के पास एक कार में मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब बिक्री करने है कि सूचना मिलने पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस को देखकर आरोपीगण भागने लगे, जिसे घेराबंदी कर दो व्यक्ति को पकड़े एवं एक व्यक्ति फरार हो गया। पकड़े हुये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना दिपम बघेल पिता ईश्वर चंद बघेल, उम्र- 36 साल, साकिन इंदिरा नगर, डोंगरगढ़ एवं मोहित लाउत्रे पिता पृथ्वी नाथ लाउत्रे, उम्र-26 साल, साकिन बुधवारी पारा, डोंगरगढ़ का रहने वाला बताये एवं फरार हुये व्यक्ति का नाम गामन निषाद निवासी बुधवारी पारा का होना बताये।
पकड़े गये आरोपीगण से पुछताछ करने पर फरार आरोपी गामन निषाद के साथ मिलकर मध्यप्रदेश से मारूती सुजूकी सियाज कार क्रमांक सीजी 07-बीजी 9092 में शराब लाकर डोंगरगढ़ क्षेत्र में बेचने लाना बताये। आरोपीगण के कब्जे से छत्तीसगढ़ राज्य में नान ड्यूटी पेड शराब कुल 200 नग गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश राज्य निर्मित कुल मात्रा-36.000 बल्क लीटर किमती. 27000 रूपये, एक मारूती सुजूकी सियाज कार किमती 800000 रूपये कुल किमती-827000 रूपये एवं दो नग मोबाईल को जप्त कर धारा. 34, 36 आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही कर मौके पर पकड़े गये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। फरार आरोपी गामन निषाद जो आदतन शराब तस्कर है, इसके पूर्व भी उसके विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ एवं आसपास के थाना में अवैध शराब परिवहन करने के कई मामले दर्ज है जिसकी पता तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक राजेश कुमार, योगेश पटेल, आरक्षक प्रयंस सिंह, राजेन्द्र साहू, युगेन्द्र देशमुख, बिरंची टंडन, चमन साहू, लीलाधर मण्डलोई एवं सायबर सेल राजनांदगांव से आरक्षक परिवेश वर्मा, हरिश ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *