यातायात पुलिस ने समर्थ अभियान के तहत मोटर साइकिल चलाने वाले विद्यार्थियों को दी गई समझाइश व चेतावनी

शेयर करें...

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पाण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे जिले में समर्थ अभियान के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही यातायात का नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी जारी हैए इसी तारतम्य में आज रोड पर बस खड़ी करने वाली पांच बसों पर चालानी कार्रवाई किया गया। साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर मोटर साइकिल में लगाकर चलाते हुए पाए जाने पर एक व्यक्ति पर चालानी कार्रवाई कर न्यायलय पेश पश्चात कुल 24 वाहन चालकों पर यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया तथा 8600 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है। साथ ही आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों को जो मोटर साइकल से स्कूल आये थे, उनके अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को वाहन चलाने न देने समझाइश दिया गया। लगातार सघन वाहन चेकिंग जारी है, चौक-चौराहों पर अधिक से अधिक लोगों को समझाइश दिया गया। लोगों को जागरूक करने शराब है खराब इससे आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, व पारिवारिक क्षति होती है, इसी तारतम्य में जनहानि रोकने सभी को जागरूक नागरिक बनकर मदद करने बताया गया, इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के समर्थ अभियान के संदेश का प्रचार-प्रसार करते हुए यातायात स्टाफ के माध्यम से नागरिकों से अपील की है कि यातायात चालकों के संबंध में कोई भी शिकायत करने हेतु कंट्रोल रूम के नंबर 9479247401 पर तत्काल सूचना देंवे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *